विष्णु विहार पार्क में चेयरपर्सन मीनाक्षी ने किया वृक्षारोपण
![]()
आशीष कुमार ,मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा रविवार को जानसठ रोड स्थित विष्णु विहार स्थित पार्क में पर्यावरण को संरक्षित करने का प्रेरक संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया।
उन्होंने यहां पर लोगों के साथ मिलकर अनेक पौधे रोपित किये और लोगों ने इस पौधों की देखरेख करने के साथ ही एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में पर्यावरण के प्रति लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए मां के नाम का सहारा लेकर यह साबित किया है कि प्रकृति को उसी प्रकार से सहज कर रखें, जिस प्रकार हम अपने माता पिता से स्नेह करते हैं, क्योंकि प्रकृति भी हमें मां की भांति ही ममता प्रदान करती है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान जनपद में निरंतर जारी है। इस दौरान रविवार को जानसठ रोड स्थित विष्णु विहार के पार्क में नगर पालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा स्थानीय नागरिकों और गणमान्य लोगों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए संवेदनशील होकर कार्य करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में पर्यावरण तथा जलवायु संरक्षण एवं संवर्धन हेतु ष्वृक्षारोपण अभियान-2024ष् के अंतर्गत प्रदेशभर में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में लोगों को वृक्षारोपण अभियान से भावनात्मक रूप से जोड़ने और उनको इसके लिए संवेदनशील बनाने के लिए उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा एक पेड़ मां के नाम का नाम दिया गया है। पर्यावरण को शु( और सुरक्षित रखने के लिए यह एक अच्छी पहल सरकार के द्वारा की गई है। उन्होंने सभी से एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने और उसकी देखरेख करने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम पर्यावरण को सहेजकर रखें ताकि भावी पीढ़ियों को एक बेहतर भविष्य मिल सके।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जयवीर सिंह एवं बिट्टू सिखेड़ा ने कार्यक्रम में पहुंचने पर नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता, शिवम चौधरी, ओमकार अहलावत, प्रदीप गुप्ता, पवन गुप्ता, राजेंद्र पायल, अमरपाल प्रमुख, अनीता, पूनम, सुनील, सुशील, बृजपाल व चंद्रबली आदि उपस्थित रहे।
![]()

						


मुजफ्फरनगर- नेशनल हाईवे 58 पर अनियंत्रित होकर दो बसें पलट गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं, दर्जन भर से अधिक लोगों के घायल सूचना मिली है. हादसे की जानकारी होते ही यूपी 112 डायल सहित स्थानीय पुलिस एवं सीओ ने भारी फोर्स हाईवे टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दोनों बसें राजस्थान से दिल्ली होकर हरिद्वार रही थी।
  
  
हादसे के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास से गुजर रहे राहगीरों सहित ग्रामीणों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और देखते ही देखते हैं यूपी 112 डायल, स्थानीय पुलिस सीओ, एसडीएम खतौली हाईवे एंबुलेंस को लेकर मौके पर पहुंच गए।
  
किसी तरह रेस्क्यू अभियान चला कर सभी घायलों को निकाला गया और निकट के अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान से दो बसें एक डबल डेकर बस तो वहीं दूसरी अरुणाचल प्रदेश की बस दिल्ली से मुजफ्फरनगर के रास्ते हरिद्वार जा रही थी। बारिश के चलते हाईवे पर जा रही ई रिक्शा को बचाने के प्रयास में पहले डबल डेकर बस पलट गई। जिसके बाद पीछे से आ रही दूसरी बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई है।
  
  
  
 

आशीष कुमार ,मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गोली लग गई। जिसके बाद कॉम्बिग में बदमाश का दूसरा साथी भी पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। चोरों के निशानदेही एवं कब्जे से पुलिस नें एक तमंचा एक जिंदा 2 खोखा कारतूस 315 बोर एक चाकू एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए केशव उर्फ केसु पर जनपद मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर चोरी सहित 17 मुकदमे दर्ज है। और थाना नई मड़ी का हिस्ट्रीशीटर है। तों वही अर्जुन पुत्र रामवीर पर थाना नई मंडी में चार मुकदमे दर्ज है। 
  
Jul 07 2024, 17:59
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
3.4k