केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मिले कटिहार सांसद तारिक अनवर, जिले में सड़क समेत इन कार्यों को कराए जाने का सौंपा मांग पत्र
कटिहार : स्थानीय सांसद तारीक अनवर ने कटिहार जिला के अलग-अलग हिस्सों में सड़क एवं ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा।
जिसमें उन्होंने कटिहार सदर प्रखंड के दीघी टोला, टपका,घोसवाबाड़ी, नया टोला, चौहान टोला और मेलवासा जो कटिहार के मुख्य बाजार और जंक्शन को जोड़ता है इसमें फोर लेन सड़क जल्द निर्माण कराने का मांग किया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा हो और रोजगार के अवसर पैदा हो।
वहीं उन्होंने मनिहारी प्रखंड क्षेत्र के कुमारीपुर पंचायत के रसूलपुर गांव के एन एच 131 ए 10 फुट की सड़क बनाने का मांग किया एवं मरंगी चांदनी चौक पर अवागमन हेतु फ्लाई ओवर ब्रिज सह अंडरपास सड़क निर्माण की मांग एवं कजरा से बलिराहिका तक सड़क का निर्माण करने का उन्होंने मांग किया। जिस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
वहीं कटिहार सांसद तारिक अनवर ने जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा को भी एक पत्र लिखकर कटिहार जिला के बाढ़ग्रस्त एवं कटावग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते हुए कटाव निरोधी कार्य करने का निर्देश दिया। जबकि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में चल रहे कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने का भी निर्देश दिया।
कटिहार से श्याम
Jul 05 2024, 11:49