दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने कैंप लगा कर महिलाओं में बाटी साड़ी व राशन की किट
![]()
अयोध्या ।जिले के सोहावल ब्लॉक स्तिथ नगरपंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में माँ ज्वाला के स्थान पर दि आयुष्मान फाउंडेशन ने कैंप लगाकर पाँच सौ माताओं और बहनों को साड़ी, राशन जिसमें एक किलो दाल, आधा किलो चीनी, आधा किलो तेल, हल्दी-मिर्चा-धनिया, नमक के साथ पचास-पचास रुपये नगद, लगभग सौ बच्चों को एक-एक जोड़ी कपड़ा व फ़्रूटी का वितरण किया |
यह वितरण कार्यक्रम संस्था के सदस्य जो कि कलकत्ता के रहने वाले है और काफ़ी समय से संस्था के कार्यों को देख कर प्रभावित थे जब अयोध्या दर्शन के लिए आये तो उन्होंने यहाँ अपनी सेवा करने की बात कही । जिसके बाद हेमचंद अग्रवाल जी अपनी पूरी टीम के साथ मां ज्वाला जी के स्थान पर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देते हुए माला पहना कर किया गया ।
हेमचंद्र अग्रवाल जी ने दि आयुष्मान फाउंडेशन को ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए भविष्य में हर प्रकार से संस्था को सहयोग करने की बात कही ! संस्था की तरफ से क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे । जिसमें शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय, सत्यनाम सिंह, विजय आर्ट, दीपक सिंह, गांधी पांडेय, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, श्रीचंद कौशल ,अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, पुलकित गुप्ता,अनूप गुप्ता, अंकुर रावत, राजन मोदनवाल , झनमन सिंह, पवन पटेल आदि मौजूद रहे ।










Jul 04 2024, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k