कर्नलगंज पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के चार शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार
गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज चन्द्रपाल शर्मा के नेतृत्व में गठित थाना को0 कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0- 332/24, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 आरोपी अभियुक्तों- 01. अशरफ, 02. संतोष कनौजिया, 03. मोहम्मद अतीक 04. जुनैद को धौरहरा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
वादी इबरार हुसैन पुत्र मकबुल अहमद निवासी ग्राम कुन्दनपुर मौजा मौहर थाना को0कर्नलगंज जनप गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज पर सूचना दिये कि दिनांक 01.07.2024 को वह अपनी स्प्लेंडर नीलें रगं की मोटर साइकिल वढ43अऊ3966 का गौरा बाजार में खड़ी करके समान लेने चला गया। वापस आया तो उक्त गाड़ी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। इसके संबंध में थाना को0 कर्नलगंज में मु0अ0सं0- 332/24, धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमें लगाई गई थी। आज दिनांक 04.07.2023 को थाना को0 कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 04 आरोपी अभियुक्तों-01. अशरफ, 02. संतोष कनौजिया, 03. मोहम्मद अतीक व 04. जुनैद को धौरहरा रेलवे क्रासिंग स्थित खण्डहर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है,जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।
Jul 04 2024, 17:37