*हैरान व परेशान विकलांग ने अपनी जमीन की बाउंड्री का निस्तारण जल्द न होने पर दी आत्मदाह की चेतावनी*
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक विकलांग व्यक्ति ने अपनी जमीन का जल्द से जल्द निस्तारण न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचा था,विकलांग पीड़ित के अनुसार इसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार जिला प्रशासन व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन होंगी। दरसल पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने गाँव से जुड़ा बताया जा रहा है,पीड़ित विकलांग की माने तो वो नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गभड़िया क्षेत्र का निवासी है,पीड़ित विकलांग ने बताया कि लगभग 40 से 45 वर्ष पूर्व हमारे पिता जी ने देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने बाजार में जमीन बैनामा करवाकर उस पर बाउंड्री करवाई थी,पर अब 40 साल बाद हमारे नम्बरान के बगल वाले राजस्व टीम को मिलाकर गलत पैमाइश करके हमारी बाउंड्रीवाल को कब्जा करवा रहे हैं,विपक्षी द्वारा अपने नम्बरान पर स्थगन आदेश जारी कराया गया है,इसी की आड़ में विपक्षी हमारी जमीन को अपनी जमीन बताते हैं,जबकि हमारी जमीन गाटा संख्या 1177 है,पीड़ित विकलांग का कहना है कि नक्शे के मुताबिक चकरोड से गाटा संख्या 1173 व 1174 की नाप करने के बाद विपक्षी की जमीन गाटा संख्या 1175 व 1176 शुरू होती है,जिसकी जाँच आज तक कोई भी राजश्व टीम करने के लिए तैयार नहीं है,विपक्षी की जमीन कोई और कब्जा किये है,आये दिन हमको धमका दिया जाता है,और राजस्व टीम द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दी जाती है,*मैं लगभग सात वर्षों से बार बार प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में हमारी जमीन की पैमाइश करा कर हमारी जमीन को अलग कर दिया जाय,पर ऐसा आज तक नही सम्भव हो पाया है जिससे मैं काफी हैरान व परेशान हो गया हूँ,*अन्यथा की स्थित में अगर मुझे जल्द से जल्द न्याय न मिला तो मैं मजबूर होकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने आत्मदाह कर लूँगा, जिसका पूर्ण जिम्मेदार जिला प्रशासन व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन होंगी।*

खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक विकलांग व्यक्ति ने अपनी जमीन का जल्द से जल्द निस्तारण न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचा था,विकलांग पीड़ित के अनुसार इसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार जिला प्रशासन व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन होंगी। दरसल पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने गाँव से जुड़ा बताया जा रहा है,पीड़ित विकलांग की माने तो वो नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गभड़िया क्षेत्र का निवासी है,पीड़ित विकलांग ने बताया कि लगभग 40 से 45 वर्ष पूर्व हमारे पिता जी ने देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने बाजार में जमीन बैनामा करवाकर उस पर बाउंड्री करवाई थी,पर अब 40 साल बाद हमारे नम्बरान के बगल वाले राजस्व टीम को मिलाकर गलत पैमाइश करके हमारी बाउंड्रीवाल को कब्जा करवा रहे हैं,विपक्षी द्वारा अपने नम्बरान पर स्थगन आदेश जारी कराया गया है,इसी की आड़ में विपक्षी हमारी जमीन को अपनी जमीन बताते हैं,जबकि हमारी जमीन गाटा संख्या 1177 है,पीड़ित विकलांग का कहना है कि नक्शे के मुताबिक चकरोड से गाटा संख्या 1173 व 1174 की नाप करने के बाद विपक्षी की जमीन गाटा संख्या 1175 व 1176 शुरू होती है,जिसकी जाँच आज तक कोई भी राजश्व टीम करने के लिए तैयार नहीं है,विपक्षी की जमीन कोई और कब्जा किये है,आये दिन हमको धमका दिया जाता है,और राजस्व टीम द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दी जाती है,*मैं लगभग सात वर्षों से बार बार प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में हमारी जमीन की पैमाइश करा कर हमारी जमीन को अलग कर दिया जाय,पर ऐसा आज तक नही सम्भव हो पाया है जिससे मैं काफी हैरान व परेशान हो गया हूँ,*अन्यथा की स्थित में अगर मुझे जल्द से जल्द न्याय न मिला तो मैं मजबूर होकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने आत्मदाह कर लूँगा, जिसका पूर्ण जिम्मेदार जिला प्रशासन व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन होंगी।*

सुलतानपुर,जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने जनपद सुलतानपुर के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि आप द्वारा जनपद सुलतानपुर के जिन शीतगृहों में आलू भण्डारित किया गया है,उन शीतगृहों से आलू की निकासी करते रहें,क्योंकि वर्तमान समय में आलू का थोक बाजार भाव अच्छा चल रहा है। बाजार में आलू की आवक से ही आलू बाजार भाव नियंत्रित होते हैं। यदि एक साथ समस्त कृषकों द्वारा आलू की निकासी की जायेगी,तो स्वाभाविक है कि बाजार में आलू की आवक अधिक हो जायेगी और मूल्यों में भी गिरावट आयेगी, ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि कृषक बन्धु मंडियों के बाजार भाव से अवगत होते हुए भण्डारित आलू की निकासी करते रहें, जिससे भण्डारित आलू का अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके।
हेड मास्टर नदारद,गेट पर ताला बंद,बच्चे बाहर खड़े प्राथमिक विद्यालय राघवपुरशुक्ल विकास खंड मोतीगरपुर का है हाल सुल्तानपुर। प्रार्थमिक विद्यालय सुबह 7.30 बजे खुलने का समय निर्धारित है, लेकिन 8.30 बजे तक स्कूल का गेट नहीं खुला। मोतीगरपुर बीईओ ए आर पी कौशिक सिंह सुबह 8.30 बजे निरीक्षण करने पहुंचे तो विद्यालय के गेट में ताला लगा था। बच्चे गेट के बाहर खड़े थे। बीईओ मोतीगरपुर ने बताया की लापरवाह अध्याफक और हेड मास्टर पर कारवाई के लिए बीएसए साहब को पत्र भेजा जाएगा।
सुलतानपुर,भाजपा विधायक सीताराम वर्मा समेत आधा दर्जन आरोपियो ने एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में किया सरेंडर। सभी की तरफ से पेश हुई जमानत अर्जी,स्पेशल मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की अदालत ने 25-25 हजार की दो जमानत व व्यक्तिगत बन्धपत्र दाखिल किए जाने पर आरोपियो की रिहाई का दिया आदेश।* *स्पेशल मजिस्ट्रेट ने जमानत की कार्रवाई पूर्ण होने के पश्चात ही तत्काल आरोप तय किये जाने के बिंदु पर भी की सुनवाई। कोर्ट ने सभी आरोपियो के खिलाफ भादवि की धारा-188,171 एच में किया आरोप तय। पत्रावली साक्ष्य के लिए हुई नियत,आगामी 11 जुलाई के मामले में साक्ष्य की कार्यवाही नियत। अगली पेशी पर गवाही के लिए वादी मुकदमा विपुल कुमार उपाध्याय होंगे तलब* *बीते विधान सभा चुनाव के दौरान सीताराम वर्मा के जरिये समर्थकों की भीड़ इकट्ठा कर लम्भुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डवान गांव स्थित केशवपुर महात्मा गांधी नरेगा खेल-कूद मैदान में बिना अनुमति के 23 फरवरी 2022 को की जा रही थी नुक्कड़ सभा। तत्कालीन उड़नदस्ता प्रभारी विपुल उपाध्याय ने लम्भुआ थाने में सीताराम वर्मा के खिलाफ नामजद व अज्ञात समर्थकों पर दर्ज कराया था मुकदमा। पुलिस ने विधायक सीताराम वर्मा के अलावा प्रकाश में आये आरोपी अजय वर्मा,संतराम वर्मा,शुभम वर्मा,पवन वर्मा, रंजीत वर्मा के खिलाफ दाखिल हुई थी चार्जशीट।* *काफी समय से आरोपियो की तलबी को लेकर कोर्ट से उनके खिलाफ जारी हो रहा था प्रॉसेस,लेकिन विधायक के अनुचित प्रभाव में थाना प्रभारी के जरिये जान बूझकर जारी कार्यवाही पर तामिला न कराने की बात आ रही थी सामने। कोर्ट ने पुलिस की घोर लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी लम्भुआ व तमिलाकर्ता को तलब करने का दिया था आदेश। कोर्ट की सख्ती के बाद हरकत में आये विधायक समेत अन्य ने आज किया समर्पण*
सुल्तानपुर,परिवार रजिस्टर की नकल लेने आए धनपतगंज ब्लॉक मुख्यालय पर बुजुर्ग को प्रधान ने पीटा। पीड़ित ने धनपतगंज थाने में दी लिखित शिकायत।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा किया दर्ज,शुरू की जांच।पिपरी साईनाथपुर ग्राम पंचायत निवासी आसाराम दुबे थाना कूरेभार ने धनपतगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह बुधवार को दोपहर विकास खंड धनपतगंज मुख्यालय पर परिवार रजिस्टर की नकल लेने आए था। जब कर्मचारी नकल बना रहे थे तभी प्रधान भौसा रमेश वर्मा वहां पर आ गए और गाली गलौज करते हुए मुझे मरने लगे। जिससे मुझे काफी चोटे आई है। उनके साथ नरेंद्र द्विवेदी भी थे। जाते समय इन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष धनपतगंज पंडित त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
*कल होगा अमेठी सांसद माननीय किशोरी लाल शर्मा का सुल्तानपुर में भव्य स्वागत: अभिषेक सिंह राणा*
यहां पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में शामिल होंगे इसकी सूचना से जनपद के सभी कांग्रेसी तैयार हैं और माननीय सांसद जी का स्वागत अभिनंदन करने को उत्साहित है। बैठक में बोलते हुए शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि माननीय सांसद किशोरीलाल शर्मा जी हमारे राष्ट्रीय नेता माननीय राहुल गांधी जी की छाया है उनके सांसद होने के पश्चात प्रथम आगमन की सूचना से सभी लोग उत्साहित एवं जोश में है। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सभी जिला पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में मुख्य रूप से प्रवक्ता अमोल बाजपेयी नफीस फारुकी, लाल पद्माकर सिंह, राहुल त्रिपाठी, पवन मिश्रा कटावा, सुब्रत सिंह सनी, अवधेश गौतम,जमीदार यादव, मिर्जा अकरम बेग,महेंद्र सिंह मास्टर, सिराज अहमद भोला, अतिउल्लाह नंदलाल मोर्य, अरशद पवार, तेज बहादुर पाठक सुरेंद्र शुक्ला हारून अहमद शीतल साहू प्रभात पाल समेत दर्जनों लोग मौजूद है। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कॉंग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
सुल्तानपुर
सुल्तानपुर
*विदाई समारोह में भावुक दिखी बीएसए दीपिका चतुर्वेदी,सभी का व्यक्त किया आभार।*
Jul 03 2024, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
63.9k