लोकसभा में भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कर दी ऐसी हरकत, स्पीकर ने दिखा दी नियम पुस्तिका, पक्ष विपक्ष दोनों ओर से हुआ जमकर हंगामा
संसद सत्र के चलते सोमवार का दिन बहुत हंगामे भरा रहा। दोपहर के वक़्त जैसे ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बोलना आरम्भ किया हंगामे की शुरुआत भी हो गई। अपने भाषण के चलते राहुल गांधी ने बोलते हुए भगवान शंकर की तस्वीर लहराई। इस के चलते स्पीकर ने उन्हें नियम पुस्तिका दिखा दी। राहुल ने कहा, 'आज मैं अपने भाषण की शुरुआत अपने भाजपा और RSS के दोस्तों को हमारे आइडिया के बारे में बताने से कर रहा हूं, जिसका उपयोग हम संविधान की रक्षा करने के लिए करते हैं।'
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी सीधे हमले किए। उन्होंने कहा कि मैं बायोलॉजिकल हूं। लेकिन पीएम बायोलॉजिकल नहीं हैं। राहुल गांधी जब अपनी स्पीच दे रहे थे, तब स्पीकर ने किसी बात पर उन्हें टोका। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शिवजी की फोटो दिखा दी तथा आप गुस्सा हो गए। अपने भाषण में राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसकी वजह है। हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया- डरो मत, डराओ मत। शिवजी बोलते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू बोलते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा एवं नफरत-नफरत-नफरत करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं। सनातन धर्म में स्पष्ट लिखा है, सच का साथ देना चाहिए।'
राहुल गांधी ने भगवान शिव को अपने लिए प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनसे विपरीत हालातों में संघर्ष की प्रेरणा मिली। उनके बाएं हाथ में त्रिशूल का मतलब अहिंसा है। हमने सच की रक्षा की है बिना किसी हिंसा के। भाजपा को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके लिए सिर्फ सत्ता मायने रखती है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन पर फर्जी मुकदमे लगा दिए गए हैं। राहुल ने कहा, 'ED ने मुझसे पूछताछ की, अधिकारी भी हैरान थे। INDIA ब्लॉक के नेताओं को जेल में रखा गया। OBC -एससी-एसटी की बात करने वालों पर मुकदमे किए जा रहे हैं।'
Jul 01 2024, 16:41