राज्यसभा में महापुरुषों की मूर्तियों को लेकर हंगामा, खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज
#parliament_session
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है।संसद के दोनों सदनों में आज भी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने चर्चा में भाग लिया।खरगे ने पीएम मोदी पर तंज कसा। राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र में जनता सब पर भारी है। पीएम मोदी ने कहा था ‘एक अकेला सब पर भारी है’। मैं पूछना चाहता हूं कि एक अकेले पर आज कितने भारी हैं? खरगे ने कहा कि देश का संविधान और जनता सब पर भारी है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को घेरा
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रपति संसद का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। हम राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। इस साल राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण जनवरी में और दूसरा जून में था। पहला अभिभाषण चुनावों के लिए था और दूसरा उसकी नकल था। उनके अभिभाषण में दलितों, अल्पसंख्यक वर्गों और पिछड़े वर्गों के लिए कुछ भी नहीं था। राष्ट्रपति के अभिभाषण में न तो कोई विजन था और न ही कोई दिशा। पिछली बार की तरह यह सिर्फ सरकार की सराहना के शब्दों से भरा था।
राज्यसभा में महापुरुषों की मूर्तियों को लेकर हंगामा
खरगे ने राज्यसभा में महापुरुषों की मूर्तियों को हटाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की मूर्तियां संसद से हटाई गई। गांधी, बाबा साहेब, शिवाजी सब की मूर्तियां हटा दी गईं। बाबा साहेब मूर्ति लगाना जरूरी है। उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए काम किया। उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए काम किया। बाबा साहेब की इंसल्ट न करें। उनका अपमान 50 करोड़ SC-ST का अपमान होगा।
Jul 01 2024, 12:42