ओवरब्रिज में धक्का मारने के बाद स्कूटी सवार को नीचे फेंके जाने के मामला सड़क दुर्घटना नही बल्कि हत्या थी, जानें पुरी खबर को
फतुहा। बीते रात महारानी चौक से दक्षिण रेलवे ओवरब्रिज से धक्का मारने के बाद स्कूटी सवार को नीचे फेंके जाने के मामला सड़क दुर्घटना नही बल्कि हत्या थी।
बाइक सवार बदमाशों ने हत्या करने के नीयत से गोविंदपुर के कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय विजय जायसवाल उर्फ विजय चौधरी को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंका था। हालांकि बीते देर रात इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी।
पुलिस शुक्रवार को सुबह तक इस घटना को सड़क दुर्घटना मान रही थी लेकिन मृतक फतुहा अस्पताल से रेफर होने के दौरान जो अंतिम बयान दिया, उस बयान से स्पष्ट हो गया कि बाइक सवार बदमाशों ने उसे हत्या के नीयत से ही रेलवे ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर फेंका था। उसने पत्रकारों को दिए बयान में बताया था कि वह गोविंदपुर से स्कूटी द्वारा तागादा के लिए छोटी लाइन बाजार की ओर जा रहा था।जब वह रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो एक बाइक ने उसके स्कूटी में धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया।
इसके बाद बाइक पर सवार तीन लोग उसे सड़क पर से उठाकर नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक ने अपने बयान में यह भी बताया था कि तीनों हेल्मेट पहन रखे थे। शुक्रवार को उसकी मौत की खबर आते ही जंहा गोविंदपुर बाजार स्थित उसके घर पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं पुलिस भी सक्रिय हो गयी।
फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार उसके घर पहुंचे तथा परिजनों से पूछताछ की। उनके निर्देश पर घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। घटना की वारिकी से जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस महारानी चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है ताकि हेल्मेट पहने तीनों बाइक सवार की पहचान की जा सके। इस मामले में फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि छानबीन में प्रथम दृष्टया पैसे की लेन देन का मामला सामने आ रहा है
जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष रुपक कुमार अम्बुज ने बताया कि जमीनी मामले में भी पैसे के लेन देन का मामला सामने आया है। वैसे अभी तक मृतक के किसी परिजन ने फर्द बयान नहीं दिया है ताकि केस दर्ज हो सके।
फिलवक्त पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने और बाइक सवार बदमाशों तक पहुंचने में जुटी है।
Jun 30 2024, 18:39