*दानवीर भामाशाह का जन्म दिवस व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया, व्यापारियों को किया गया सम्मानित*
![]()
अमेठी- शनिवार को शासन के निर्देश के क्रम में दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के अवसर पर संस्कृति विभाग एवं राज्य कर विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से व्यापारी कल्याण दिवस विकास भवन सभागार में मनाया गया, जिसमें अमेठी व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारीगण, सम्मानित व्यापारी बंधु, निवेशक, राज्य कर विभाग, संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह द्वारा की गई तथा संचालन उपयुक्त राज्य कर अनुराग चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा दानवीर भामाशाह के विचारों एवं उनकी जीवनी के विषय में अवगत कराते हुए भारतीय इतिहास में उनके अमिट योगदान के विषय में बताया गया। शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद में राज्य अधिक्षेत्र में जीएसटी में पंजीकृत विगत 3 वर्षों में सर्वाधिक कर देने वाले दो बड़े व्यापारियों को सम्मानित किया गया साथ ही जनपद के पांच बड़े निवेशकों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।





अमेठी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता ने बताया कि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली/बज्रपात की घटनाऐं होने के दृष्टिगत आकाशीय विद्युत से कई लोगों के मरने एवं घायल होने के कारण जनहित में आवश्यक उपाय व सलाह अपनाने के निर्देश दिये गये है।
अमेठी।जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, व्यापारी व स्टेक होल्डर्स मौजूद रहे। बैठक में मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई।

Jun 29 2024, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k