*मॉब लिंचिंग करने वालों पर हो कार्यवाही, मृतकों के परिजनों मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले, कांग्रेस की मांग*
मुजफ्फरनगर- कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी ने छत्तीसगढ़ में उत्तरप्रदेश के 3 युवकों की मॉब लिचिंग में हुई हत्या की घटना के विरोध में DM कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौपा।
मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे जहाँ उन्होंने छत्तीसगढ़ में यूपी के सहारनपुर व शामली निवासी 3 युवकों के साथ हुई मोब लिंचिंग की घटना के विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष हकीम जफर महमूद ने बताया कि 7 जून को छत्तीसगढ़ में सहारनपुर व शामली के तीन लड़कों की मॉब लिंचिंग करके हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद वहां के प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया,और 304 में मुकदमा दर्ज किया जबकि मुकदमा 302 में दर्ज होना चाहिए था, तो वहां का जो प्रशासन है वह आरोपियों को बचा रहा है।कांग्रेस नें ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जो वहां पर गुंडा तत्व है। उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए एवं घटनास्थल के डीएम और एसएसपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। साथ ही 304 का मुकदमा 302 में दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि जो मृतक है उनके परिवार को उचित मुआवजा मिले एवं सरकार उनके परिवार के एक-एक आदमी को सरकारी नौकरी दे यें हमारी मांग है।
Jun 29 2024, 17:18