पहले दिन स्कूल खुलने पर छात्रों में दिखा काफी उत्साह
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अवकाश के उपरांत शुक्रवार को पहले दिन विधालय खुलने पर छात्रों में काफी उत्साह देखने में आया, विभागीय आदेशों के अनुसार विधालयों को गुब्बारों और रंगीन झंडियों से सजा कर शिक्षकों के द्वारा छात्रों को टीका लगा कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधालयों में समर कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने निकटतम दर्शनीय स्थल का भ्रमण किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, नुक्कड़ नाटक, चित्र कला तथा अपने पसंद के खेलों में प्रतिभाग किया।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों ने गांव के मशहूर धार्मिक स्थल जगदा बाबा मंदिर का भ्रमण किया और जंगल में मंगल,रोल प्ले के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया, प्रथम दिवस पर बच्चों को हलवा भी वितरित किया गया।नवाब नगर में छात्रों को टीका लगा कर स्वागत किया। जूनियर हाईस्कूल मस्जिदया और डिंगुरा पुर में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। जूनियर हाईस्कूल मानपुर तथा प्राथमिक विद्यालय नौव्वापुर एवं शाहाबाद में भी समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया और छात्रों को खीर , हलवा व मिष्ठान का वितरण किया गया।
Jun 28 2024, 19:12