NEET और NET पेपर मामले पर लगातार हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थागित, राज्यसभा भी बाधित
#parliament_session_2024
संसद के दोनों सदनों में आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत हुई।जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, राहुल गांधी ने नीट मामले पर चर्चा की मांग की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इन मुद्दों को उठा सकते हैं। हालांकि, विपक्ष इस मांग पर अड़ा रहा कि सदन में पहले नीट पर चर्चा होनी चाहिए। मामला शांत न होता देख सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों की ‘नीट-यूजी’ परीक्षा में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामे के कारण सदन की बैठक शुक्रवार को एक बार के स्थगन के बाद सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ओम बिरला ने आग्रह किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाए। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इस मुद्दे को जरूरी मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज NEET पर चर्चा करेंगे..."
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नीट के मुद्दे पर हंगामा हुआ। राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मुद्दे को उठाया है। खरगे ने कहा कि नीट पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए।नीट मुद्दे पर विपक्ष के नेता राज्यसभा में पेपर लीक बंद करो की नारेबाजी की।
Jun 28 2024, 14:07