नहर मे डूबे युवक का शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में भागवत कथा संपन्न होने के बाद कथा सामग्री को गंगा की जल धारा में प्रवाहित करकने के दौरान एक ग्रामीण पानी की तेज बहाव में डूब गया। एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश के बाद दूसरे दिन ग्रामीण का शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया।
कन्नौज जिले के चौकी खड़नी क्षेत्र मे कल जिला औरैया के थाना एरवा कटरा के गांव नगरिया राजा राम निवासी शिवपाल सिंह बंजारा भागवत कथा की सामग्री विसर्जन करने आए थे नहाते समय गहरे पानी में पैर चलने से गहरी पानी में जा डूबे थे उनका आज सुबह 9:30 बजे करीब शव आज निकली गंगा नहर कंसुआ पुल की झाल से आगे सकतपुर बंबा में उतराता दिखाई दिया शव निकल रहे राहगीरों व ग्रामीण ने जिसकी सूचना आगे ढूंढ रहे परिजनों व पुलिस को दी ग्रामीण व परिजनों की मदद नहीं पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया वही शव का पंचनाम भर कर पीएम के लिए भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले की खड़नी के गांव राजारामपुर नगरिया निवासी गजेंद्र सिंह के यहां बीती 17 जून को भागवत कथा प्रारंभ हुई थी। कथा का समापन 24 जून को हुआ, जिसके बाद भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीती 25 जून को भागवत कथा की पूजन सामग्री का विसर्जन जीना था, इस कारण गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चे खड़नी स्थित निचली गंग नहर पहुंचे थे। यहां कई ग्रामीण पुल पर मौजूद रहे जबकि कई ग्रामीण पुल के नीचे कथा सामग्री का विसर्जन करने गंग नहर की ओर पहुंचे थे। कार्यक्रम में औरैया जिले के थाना एरवाकटरा के गांव निवासी 55 वर्षीय शिवपाल सिंह पुत्र स्व. विक्रम सिंह भी शामिल हुये थे। जिस दौरान कथा सामग्री का विसर्जन किया जा रहा था, इसी दौरान शिवपाल भी गंग नहर के बहाव में सामग्री को विसर्जन करने के दौरान बह गये। घटना से मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था।
आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शिवपाल की काफी तलाश कराई,लेकिन असफल रहे। इस दौरान शिवपाल के परिजनों ने नहर पर ही डेरा डाल दिया था। घटना के दूसरे दिन एक बार फिर पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से शिवपाल की तलाश शुरू कराई, जिसके बाद बुधवार को गंगा की जलधारा में समाये शिवपाल का शव टीम ने घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर सकतपुर बंबा के पास से बरामद कर लिया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस ने शव के पीएम की कार्यवाही की है।
Jun 27 2024, 18:54