औरंगाबाद में युवक का सिर कटा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमंगा पंचायत के जुडाही गांव के बधार से एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। लाश मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।
बता दें कि जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमंगा पंचायत के जुडाही गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गावं के बधार से एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की सुबह ग्रामीण टहलने के नियत से बधार में गए हुए थे। बधार में ही एक सूखा हुआ कुआ है जहा जाकर लोग अक्सर बैठा करते थे। ग्रामीण जैसे ही कुआं के पास पहुंचे तो कुआ के पास का इस्थिती कुछ बदला बदला सा लग रहा था और कुछ खून के धब्बे भी दिखा जिसको लेकर ग्रामीण कुआ के अंदर देखा तो उसके अंदर एक सर कटा शव दिखा।
जिसके बाद लोगों ने इसकी खबर ग्रामीणों को दी। लाश मिलने की सूचना मिलते है मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई। ग्रामीण ने शव को पहचानने की कोशिश की लेकिन सर नही होने के कारण शव की पहचान नही हो सका।
ग्रामीणों के द्वारा कुआ में मिली शव की सूचना मदनपुर थाना को दिया गया, सर कटी शव मिलने की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कुएं से शव को निकल कर अपने कब्जे में लेते हुए अंतिम परीक्षण हेतु शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। शव का सर ना होने के कारण पहचान नहीं की जा सकी है।
इस तरह के शव मिलने के कारण पूरे मदनपुर इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। अब लोगों को यह मानना है की कहीं फिर से एक बार औरंगाबाद में 2000 की दशक वाली खूनी खेल कही वापस ना लौट आए। क्योंकि जिस तरह का शव छे इंच छोट मिला है ,यह एक बार फिर से पुरानी यादों को ताजा करते हुए दिख रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का महल बना हुआ है
इधर मदनपुर थाना की पुलिस के अनुसार शव को अंतिम परीक्षण के उपरांत मदनपुर थाने में 72 घंटा तक रखा जाएगा जिससे शव का शिनाख्त हो सके। अगर 72 घंटा के अंदर शव का पाचन नहीं हो सका तो सरकारी नियमानुसार शव की दाह संस्कार कर दिया जाएगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 27 2024, 09:46