Kannauj : भागवत विसर्जन करने गए किसान नहर में नहाते समय डूबा , तलाश जारी
सुमित मिश्रा हसेरन कन्नौज । भागवत विसर्जन करने गए किसान का नहर में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गए। आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। गहरे पारी में जाने से किसान पानी में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दुबे किस को ढूंढने का प्रयास जारी है। सूचना लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस भी खोज में जुट गई।
विसर्जन करने गए किसान नहर में नहाते समय डूबा
कन्नौज जिले के खड़नी के निचली गंग नहर खंडनी पुल पर औरैया जिले के थाना एरवा कटरा के गांव नगरिया राजाराम निवासी सूबेदार सिंह के यहां 17 जून को भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसका कल भंडारा था । भंडारे के बाद परिजन व सभी ग्रामीण आज भागवत कथा को विसर्जन के लिए खंडिनी नहर पुल पर आज मंगलवार दोपहर भागवत विसर्जन के बाद सभी लोग नहर में नहाने लगे । तभी गांव के ही पूर्व बीटीसी सदस्य शिवपाल सिंह बंजारे उर्फ कोटे सिंह उम्र 50 वर्ष नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूबने लगे।
पानी में डूबता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे । नहर किनारे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।मौजूद लोगों ने निकलने का काफी प्रयास किया , लेकिन तब तक वह गहरे पानी में डूब गए। काफी तलाश की पर किसान का कोई पता नहीं चल सका ।
डूबे किसान की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। किसान के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। ग्रामीणों की मदद से पुलिस स्थानीय गोताखोर किसान को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसान का कोई पता नहीं चल सका।
Jun 26 2024, 15:36