पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार ने निरोगी रहने के लिए योगाभ्यास के लिए किया प्रोत्साहित
लखनऊ। दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस मुख्यालय के प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का अयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम प्रतिवर्ष 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस के साथ ही योग स्वयं एवं समाज के लिये थीम को समाहित किये हुए था। योग कार्यक्रम में सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
योग दिवस कार्यक्रम प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक यूपी, पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक, अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवायें, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच, अपर पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित मुख्यालय के विभिन्न इकाईयों में नियुक्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
पुलिस महानिदेशक ने योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कार्मिको को योग के महत्व एवं फायदों से अवगत कराते हुये उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने के लिए नियमित योगाभ्यास के लिये प्रोत्साहित किया गया। डीजीपी ने योग के गुर बताये और इसे जीवन में उतारने की अपील की।उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रदेशभर के तमाम थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें पुलिसकर्मी अपने रुचि से योग अभ्यास करते हुए मिले। लखनऊ कमिश्नरेट में भी थानों के भीतर योग अभ्यास कर स्वास्थ्य को ठीक रखने का संदेश दिया गया।
Jun 21 2024, 20:39