अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने जमकर किया योगाभ्यास
नवाबगंज (गोण्डा) । 1 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कस्बे एंव ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में लोगों ने जमकर योगाभ्यास किया वहीं कस्बे में भी कई स्थानों पर लोगों ने योगाभ्यास किया।नवाबगंज गिर्द पंचायत भवन पर पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने भी योगाभ्यास लोगों साथ किया ।
,
क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव के पंचायत सचिवालय मनकापुर विधायक ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने किया। इस दौरान गांव के प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया समाजसेवी राकेश सिंह ने लोगों को योगाभ्यास कराया मौके पर ग्राम विकास अधिकारी पप्पू सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, बाबूलाल शास्त्री, सूर्य लाल दूबे, जनार्दन प्रसाद तिवारी रवि श्रीवास्तव हरिओम दुबे राहुल तिवारी अर्जुन दीपू गुरु शिवांश तिवारी सहित भारी संख्या में लोगों ने योग के विभिन्न आसनों में जमकर पसीना बहाया।
खंड विकास कार्यालय पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक शुभेष मिश्रा ने लोगों को योग के विभिन्न आसनों और ध्यान से होने वाले फायदे गिनाये। इस दौरान भानु सिंह, ग्राम विकास अधिकारी पवन गुप्ता, शुभम सिंह, शिवम कुमार, उज्जवल यादव, अमित पटेल,बीसी कमलेंद्र पांडे वरिष्ठ लिपिक अखिलेश कुमार, रजत बाबू, अतुल सिंह सहित भारी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।
कस्बे के प्रतिष्ठित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विनोद त्रिपाठी ने योग दिवस पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। उन्होंने बताया कि हम सभी को स्वयं और समाज के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास एवं व्यायाम जरूर करना चाहिए। इस दौरान विवेक पांडे, गुड्डु तिवारी, रमेश पांडे, संजय साहू, सूरज मिश्रा रत्नेश मिश्रा मौजूद रहे ।
स्थानीय थाने पर पुलिस के जवानों ने योगाभ्यास करने में जमकर पसीना बहाया। वरिष्ठ उप निरीक्षक त्रियुगी प्रसाद शर्मा एंव मुख्य आरक्षी सूर्यभान ने पुलिस कर्मियों को योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया और योग के फायदे भी गिनाए। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक मनीष सिंह, देवेन्द्र यादव, जितेन्द्र, अजय, सहित तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे। सरयूघाट चौकी पर इंचार्ज संजीव सिंह रविंद्र सिंह सुनील यादव विपिन सिंह कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शेषनाथ पांडेय ने भी हमराहियो साथ योगाभ्यास किया।
कस्बे की विभिन्न व्यायामशालाओं में भी सर्व प्रथम युवाओं ने योगाभ्यास किया। वहीं युवाओं द्वारा योगाभ्यास की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट की गई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर छाया रहा। कोल्हमपुर गांव मे अमरनाथ पांडेय हरिवंशपुर मे प्रधान दुर्गेश पांडेय दिनेश पांडेय किशुनदासपुर गांव में युवा भाजपा नेता रत्नेश मिश्रा अंकित सिंह रींवा गांव मे जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह अभिषेक सिंह खरगूपुर गांव मे आनंद कांत पांडेय साकीपुर अनिमेष सिंह दुल्लापुर गांव में राहुल सिंह कनकपुर विपिन सिंह बालापुर रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान राजाराम यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Jun 21 2024, 16:44