/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz भाजपा ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है: अखिलेश यादव lucknow
भाजपा ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है: अखिलेश यादव
लखनऊ। देश का लोकतंत्र सबसे बड़ी ताकत है। भाजपा ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है। वादा किया पर किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों की एक तिहाई जिंदगी बेकार हो गई है। रोटी-रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है। तमाम हो-हल्ले के बावजूद निवेश के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं आई। देश में विकास कार्यों के लिए समाजवादियों की प्रशंसा हो रही है। यह बातें समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

अखिलेश गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय के डॉ0 राममनोहर लोहिया सभागार में विभिन्न जनपदों से आए कार्यकर्ताओं, विधायकों, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों तथा पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सर्वप्रथम जनता का लोकसभा चुनावों में सहयोग और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा सामाजिक न्याय की पक्षधर है। भाजपा सामाजिक सद्भाव की विरोधी है। भाजपा ने चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली की है। वह ज्यादती करने में अभी भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जनादेश ने लोकतंत्र के पक्ष में फैसला किया है। इस जीत को बचाए रखना है। भाजपा के नेता करवट बदल-बदल कर रात काटते हैं। उनकी नींदे उड़ी हुई है।

बैठक में यश भारती से सम्मानित आल्हा सम्राट वंश गोपाल यादव, प्रत्याशी डुमरियागंज कुशल तिवारी, प्रत्याशी गोरखपुर काजल निषाद, पूर्व मेयर मेरठ सुनीता वर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा जूही सिंह एवं मीनाक्षी अग्रवाल के अतिरिक्त जावेद अली सांसद, पप्पू निषाद सांसद, राम यादव करेली पूर्व मंत्री सहित विधायक दुर्गा यादव, महेन्द्र यादव, कमलाकांत राजभर, रूमी हसन, नवाब इकबाल, कमाल अख्तर, अताउर्रहमान, लकी यादव, योगेश प्रताप सिंह, शाहिद मंजूर, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, उदयवीर सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, राकेश गुड्डू, अनवर आरिफ हाशमी, तोताराम तथा शांति देवी, ज्योत्सना सिंह, राहुल सिंह, चंद्रदेव, दीपू जेएनयू, खोखा सिंह, राम सागर यादव, अपर्णा जैन, सिकन्दर यादव, हैदर अब्बास, संजय सविता विद्यार्थी आदि प्रमुख नेता एवं कायकर्ता शामिल रहे।
प्रचंड गर्मी का कहर जारी, प्रदेश के 28 शहर लू की चपेट में
लखनऊ । प्रचंड गर्मी से पूरा यूपी बेहाल है। शुष्क व गर्म पछुआ हवा, आसमान साफ होने से सूर्य की तीखी धूप के कारण लू का दायरा तेजी से बढ़ा है। प्रदेश के 28 शहर लू की चपेट में रहे। गोरखपुर में तो तीव्र उष्ण लहर चली। 46.6 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां पर न्यूनतम तापमान भी 34.9 डिग्री रहा, जो कि सर्वाधिक था।

आगरा के न्यूनतम तापमान ने रिकॉर्ड बनाया। बीते 50 वर्षों में तीसरी सबसे गर्म रात रही। यहां पर न्यूनतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बीती रात 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ आगरा के पिछले 50 वर्ष के प्रेक्षण इतिहास (1974-2024) में 34.8°C-13 जून 2018 और 33.6°C-05 जून 2017 के बाद जून महीने की तीसरी सबसे गर्म रात रही।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर जारी लू और भीषण लू की परिस्थितियां आगामी 15 जून तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के जारी रहेंगी। इसके बाद पूर्वी तराई क्षेत्र में हवा के पैटर्न में बदलाव होने और बादल छाने की संभावना है। बारिश के कारण पूर्वी तराई क्षेत्र में लू की स्थिति में 16 जून के बाद आंशिक कमी आने की संभावना है।

इन जिलों में लू की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास तीव्र लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
सीएम योगी बोले- बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से हो ,आस्था का सम्मान करें, किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें सीएम योगी बोले

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को लेकर सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में गुरुवार को शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और व्यापक जनहित में दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने सुशासन के लिए अधिकारियों से कहा कि संवाद, समन्वय और जनता का विश्वास जीतने का संकल्प लें और उसे अपनी कार्यशैली का हिस्सा बनाएं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैंने जनता दर्शन कार्यक्रम पुनः प्रारंभ कर दिया है। जिलों से आ रहीं शिकायतों व आवेदनों की समीक्षा की जा रही है। जिस क्षेत्र से अधिक शिकायतें मिल रहीं हैं,उसी अनुसार वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

*जनता दर्शन कार्यक्रम जिला, रेंज, ज़ोन स्तर तत्काल शुरू हो*

उन्होंने कहा कि जनता दर्शन कार्यक्रम जिला, रेंज, ज़ोन स्तर भी तत्काल शुरू हो जाए। कौन सा अधिकारी किस दिन जहां जनसुनवाई करेगा, इसके बारे में जनता के बीच पहले से ही पहले से प्रसारित की जाए। लोगों की समस्याएं, अपेक्षाएं सुनें और एक तय समय सीमा के भीतर निस्तारण करें। उन्हें लटकाएं नहीं, समाधान दें। कॉमन मैन की संतुष्टि ही आपके काम का मानक है। आम आदमी का विश्वास जीतें।

*गरीब, शोषित, पीड़ित और वंचित के हितों की रक्षा हमारी जिम्मेदारी*

उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई माफिया के खिलाफ है, गरीब के खिलाफ नहीं। यह कार्रवाई और तेज की जाए। हर गरीब, शोषित, पीड़ित और वंचित के हितों की रक्षा, हमारी जिम्मेदारी है। भूमाफ़िया हो या कोई अन्य माफिया सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि आगामी 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद, 18 जून को ज्येष्ठ माह का मंगल का पर्व है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन है,जबकि जुलाई माह में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र कार्यक्रम होने हैं। स्वाभाविक रूप से यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने शासन-प्रशासन को 24×7 एक्टिव मोड में रहने को कहा है।

अनावश्यक 'पॉवर कट' न हो

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 से 22 जून तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। गंगा दशहरा के दृष्टिगत गंगा नदी के घाटों की साफ-सफाई और साज-सज्जा की जानी चाहिए। स्नान कहां करना है, यह सुनिश्चित हो। सतर्कता के दृष्टिगत गोताखोरों, पीएसी के फ्लड यूनिट तथा एनडीआएफ व एसडीआरएफ की तैनाती भी की जाए।
उन्होंने कहा कि इस समय भीषण गर्मी का समय है, साथ ही पर्व-त्योहारों का आयोजन भी होना है। ऐसे में गांव,नगर,महानगर, कहीं भी रोस्टरिंग के नाम पर अनावश्यक 'पॉवर कट' न हो। ट्रांसफार्मर खराब होने अथवा फॉल्ट की समस्या का तेजी के साथ निस्तारण कराएं। आम जन की जरूरतों का ध्यान रखें।



मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व के अनुभव बताते हैं कि जहां स्थानीय प्रशासन ने संवादहीनता बनाए रखी, वहां अप्रिय घटना की स्थिति बनी। हमें इनसे सीख लेते हुए सतर्क रहना होगा। थाना,सर्किल,जिला,रेंज,जोन,मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं,समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं। लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं। पीस कमेटी की बैठक कर लें। मीडिया का सहयोग लें,ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे।

बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से हो : योगी

उन्होंने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए। इसके अतिरिक्त कहीं और कुर्बानी न हो। विवादित व संवेदनशील स्थलों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। हर जिले में कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट के निस्तारण की व्यवस्थित कार्ययोजना होनी चाहिए। नमाज परंपरानुसार एक निर्धारित स्थल पर ही हों। सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। आस्था का सम्मान करें किंतु किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें। वीडियोग्राफी कराएं, ड्रोन का इस्तेमाल किया जाए।


*कानून व्यवस्था हाथ लेने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई*

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। यदि कोई भी कानून हाथ में लेने का प्रयास करे,अराजक तत्वों पर नजर रखें, यदि कोई शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करता मिले तो उसके साथ पूरी कड़ाई की जाए।उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल पर भंडारा आयोजन की परंपरा रही है। आयोजकों को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि प्रसाद खाकर अपशिष्ट सड़क किनारे न फेकें जाएं। डस्टबिन की उपलब्धता हर भंडारा स्थल पर होनी चाहिए। नगर निगम व नगर पालिका के माध्यम से अपशिष्ट का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करें। पर्व और त्योहारों को 'अवेयरनेस' का माध्यम बनाना चाहिए।

*ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो*

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। हर दिन सायंकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे। अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से निपटा जाए। सड़क आवागमन के लिए है, न कि अतिक्रमण के लिए।

*अवैध वसूली के जरिए आम आदमी का उत्पीड़न बंद हो*

यातायात विभाग के साथ-साथ परिवहन विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी अवैध वसूली न हो। आम आदमी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। ऐसी शिकायतें मिलीं तो कार्रवाई होनी तय है। नगरों में पार्किंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करना होगा। स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि अवैध टैक्सी स्टैंड की समस्या का स्थायी समाधान करे। यह सुनिश्चित करें कि कोई तय स्थान के बाहर दुकान न लगाए।

*सरकारी, प्राइवेट वाहनों से प्रेशर हॉर्न तत्काल हटाया जाय*

उन्होंने निर्देश दिया कि वाहन सरकारी हो या कि प्राइवेट, प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए। जहां लगा हो, तत्काल उतरवाएं। वीआईपी फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे। अन्य किसी वाहन में नहीं। इसे स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए, कि यदि कहीं से भी प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर बजने की सूचना मिली तो संबंधित थाना पर कार्रवाई होनी तय है। वीआईपी कल्चर को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
लखनऊ में चल रही नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़, तीन गिरफ्तार


लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद लखनऊ में अवैध रूप से संचालित खाद बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में नकली खाद एवं खाद बनाने के रसायन आदि बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजू पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम कन्हईपुर थाना महिगवां, संजय कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी अरम्बा अमानीगंज इटौन्जा, नीरज पुत्र राधेश्याम निवासी अरम्बा अमानीगंज इटौन्जा है।

*एसटीएफ ने मारी मात्रा में नकली खाद, उपकरण व अन्य सामान किया बरामद*

यह तीनों लखनऊ जनपद के ही रहने वाले है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से 640 बैग सूक्ष्म तत्व (फसल शक्ति) बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स), 470 बैग सूक्ष्म तत्व (फसल ऊर्जा) (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स), 55 बैग फेरस सल्फेट (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स), 35 बैग सूक्ष्म तत्व (फसल बलवान गोल्ड) (बुंदेलखंड बायो काप साइन्स),1300 बैग सल्फर (शक्तिमान) (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स),500 बाल्टी जायिम (श्री राम बाण) कोलम्बो काप साइन्स, 600 बैग कच्चा माल, 155 बैग सल्फर शक्तिमान   (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स),60 बैग मैथा स्पेशल (बुन्देलखण्ड बायो काप साइन्स ), दो वजन मशीन इलेक्ट्रिक, एक सीविंग मशीन, एक जनरेटर, 15 खाली बोरी आईपीएल ब्राण्ड बरामद किया है। एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से जिला लखनऊ में नकली खाद बनाने एवं लखनऊ सहित आस-पास के जनपदों में बिक्री करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।

जिला कृषि अधिकारी ने नमूना भरने के बाद फैक्ट्री को किया सील

इसी के क्रम में गुरुवार को एसटीएफ टीम को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद लखनऊ में अवैध रूप से नकली खाद की फैक्ट्री संचालित की जा रही है । जिसमें विभिन्न कम्पनियों के नाम पर नकली खाद बनायी जा रही है एवं आस-पास के जनपदों में उसकी सप्लाई की जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त सूचना से जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह को अवगत कराते हुए उनको साथ लेकर महिगयां थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कन्हाईपुर कुम्हरावा, बीकेटी स्थित राजू पुत्र  रामनाथ के मकान में संचालित हो रहे अवैध खाद फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया गया। उक्त अवैध फैक्ट्री में राजू पुत्र रामनाथ एवं संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं नीरज पुत्र राधेश्याम अवैध खाद बनाते हुए पाये गये एवं मौके से उपरोक्त बरामदगी हुई।


लखनऊ एवं आसपास के जनपदों में नकली खाद की जा रही थी सप्लाई

उल्लेखनीय है कि मौके पर अवैध खाद बनाते हुए राजू पुत्र रामनाथ, संजय कुमार पुत्र राधेश्याम एवं नीरज पुत्र राधेश्याम ने पूछताछ पर बताया कि यह अवैध खाद फैक्ट्री का मालिक सागर शुक्ला पुत्र बृज कुमार निवासी सिविल लाइन्स सीतापुर है। सागर शुक्ला द्वारा ही नकली खाद तैयार कराने का सारा सामान उपलब्ध कराया जाता है। जिस पर इनके द्वारा आईपीएल ब्राण्ड के नाम से अवैध खाद तैयार कराकर लखनऊ एवं आस पास के जनपदों में सप्लाई किया जाता है।जिला कृषि अधिकारी द्वारा उक्त अवैध खाद फैक्ट्री को सील करके अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। ग्रहित किये गये छह नमूने विश्लेषण के लिए लैब को प्रेषित किया गया है।

लू और भीषण गर्मी से ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौत, 24 घंटे में 16 लोगों की हालत नाजुक होने अस्पताल में कराया गया भर्ती
लखनऊ । बुंदेलखंड की पठारी धरती पर लू का कहर जारी है। गुरुवार को लू और भीषण गर्मी से ट्रक चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जिला अस्पताल व निजी क्लीनिकों में उल्टी, दस्त, बुखार व पेटदर्द के मरीजों की भरमार है। 24 घंटे में 16 लोगों की हालत नाजुक होने पर अस्पताल के वार्डों में भर्ती कराया गया। चिकित्सक तेज धूप से बचाव और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दे रहे हैं।

गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की भारी भीड़ जुटी। ओपीडी में 729 मरीज पहुंचे। 24 घंटे के अंदर उल्टी, बुखार व पेटदर्द से पीड़ित रमेश, शमीम, अनीता, भूमिका, आयुष, श्रेयांश, लक्ष्मी, सौरभ, दद्दू, रामपाल, इमाम, कंचन, हल्के, सृष्टि, महेंद्र और मुन्नी की हालत नाजुक होने पर वार्डाें में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जनपद प्रतापगढ़ के कुर्रही गांव निवासी सर्वेश कुमार उर्फ दीपक (42) ट्रक चालक था। गुरुवार को वह गिट्टी लेने पत्थरमंडी कबरई आया था।तभी पीएनसी क्रशर प्लांट के पास हालत बिगड़ने पर उसने सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर दिया। नीचे उतरते ही वह अचेत होकर गिर गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, कहरा निवासी जयनारायण (50) खेत गया था। जहां वह अचेत होकर गिर गया और मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई छंगू सिंह ने बताया कि जयनारायण की मौत लू लगने से हुई है। इसी तरह थाना खन्ना के पुरा गांव निवासी दिनेश सिंह (55) बारह बीघा भूमि में खेती-किसानी करके भरण-पोषण करता था। बुधवार की शाम वह खेत से घर वापस लौटा। तभी अचानक गर्मी के चलते हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई समर सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी में हालत बिगड़ने से भाई की मौत हुई है। उधर, सीएमएस डाॅ. पीके अग्रवाल का कहना है कि गर्मी व लू के प्रकोप से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। चिकित्सक उपचार के साथ आवश्यक सलाह भी दे रहे हैं।
उपचुनाव : फैजाबाद लोकसभा सीट से हारने के बाद अब भाजपा के लिए मिल्की पुर सीट बनी प्रतिष्ठा का सवाल
लखनऊ/ अयोध्या । वैसे तो यूपी में लोकसभा चुनाव के दौरान जो विधायक सांसद बन गए है वहां पर उप चुनाव होगा। इसी के क्रम में अवधेश प्रसाद के द्वारा खाली की गई सीट मिल्कीपुर में उपचुनाव होने हैं। फैजाबाद की हार के बाद यह सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी है। दूसरी ओर चूंकि यह सीट सपा की है इसलिए सपा पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव पहले से है। उपचुनाव के लिए जिले की मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा में कई दावेदार सामने आ गए हैं। इनमें पूर्व विधायक से लेकर जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान तक शामिल हैं। पासी समाज से सबसे ज्यादा नाम सामने आए हैं। यदि सपा ने भी पासी समाज से उम्मीदवार उतारा तो किसी अन्य जाति के प्रत्याशी पर भी विचार किया जा सकता है।

अवधेश प्रसाद के  सांसद बनने से खाली हो गई है यह सीट

जिले की मिल्कीपुर सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद यहां अब उपचुनाव होना है। सपा के वरिष्ठ नेता प्रसाद ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। अब निर्वाचन आयोग को उपचुनाव की घोषणा करनी है। इसी के साथ लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली भाजपा में इस सीट पर एक बार कब्जा जमाने के मकसद से हलचल शुरू हो गई है।

भाजपा को यहां पर 7,733 मतों से हार का सामना करना पड़ा था

जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो यहां से पूर्व विधायक रहे बाबा गोरखनाथ अपनी उम्मीदवारी तय मानकर चल रहे हैं। यह अलग बात है कि पार्टी ने अभी कुछ फाइनल नहीं किया है। वैसे भी गोरखनाथ को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने 12, 923 वोटों से पराजित किया था। इसके बाद हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी गोरखनाथ पार्टी प्रत्याशी लल्लू सिंह को इस सीट पर नहीं जीता सके। भाजपा को यहां पर 7,733 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। गोरखनाथ वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 28,076 वोटों से जीतकर पहली बार विधायक चुने गए थे।

कई दावेदारों की वजह से पार्टी को चयन करने में आएगी मुश्किल

इस बीच गोरखनाथ के अलावा टिकट के दावेदारों के रूप में जो नाम सामने आए हैं, उनमें पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, नीरज कनौजिया, आरएसएस की पृष्ठभूमि से जुड़े रहे जिला महामंत्री काशीराम रावत, राधेश्याम त्यागी, चंद्रभानु पासवान, लक्ष्मी रावत और जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी प्रमुख हैं। इसमें से कई पासी समाज से आते हैं। इस समाज से कई दावेदारों के चलते पार्टी के लिए एक नाम का चयन करना थोड़ा मुश्किल होगा। ऐसे में किसी अन्य बिरादरी से जुड़े चेहरे को भी आजमाया जा सकता है। फिलहाल संगठन ने सभी नामों पर विचार करते हुए दावेदारों की जीत और हार की संभावनाओं को खंगालना शुरू कर दिया है।
चार दबंगों ने पिता-पुत्री को जमकर लाठी डंडों से पीटा

मलिहाबाद, लखनऊ। किशोरी व उसके पिता को घर में अकेला देख गांव के ही तीन पुत्रों ने अपने पिता के साथ मिलकर किशोरी व उसके पिता की जमकर लाठी डंडों पिटाई व धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल किशोरी की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बक्त्यारनगर निवासिनी मैका का आरोप है कि वह विगत 11 जून को अपनी भैंस नहलाने के लिये गांव के पास से निकले बेहता नाले पर गयी थी। उसकी नाबालिक पुत्री व उसका पति पुत्तीलाल घर में अकेला था। जिसका फायदा उठाकर गांव के ही रामचरन ने अपने तीन पुत्रों छोटू, संजय व पप्पू के साथ मिलकर घर में घुस उसके पति को जान से मारने की नियत से लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आयी नाबालिक पुत्री पर भी दबंगों ने हमला कर दिया। जिससे उसका हाँथ टूट गया। मलिहाबाद पुलिस ने दूसरे दिन पीड़ित मैका की तहरीर पर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया।

मुख्यमंत्री योगी ने गाजियाबाद अग्निकांड की घटना पर जताया दुख, अधिकारियों को दिए निर्देश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत मामले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के बेहतर उपचार कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।



मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि जनपद गाजियाबाद में हुए अग्निकांड में हुई जनहानि पर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद के लोनी बिरदेत के बेहटा हाजीपुर गांव में एक तीन मंजिला भवन में आग लग गई। आग ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग में उस भवन में रहने वाले 35 वर्षीय सैफुल रहमान, सैफुल की पत्नी 32 वर्षीय नाजिरा, 7 वर्षीय बेटी इसरा, 7 महीने का बच्चा फैज और 25 वर्षीय फरहीन उर्फ परवीन की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 10 वर्षीय अर्श और 25 वर्षीय उज्मा को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर राहत कार्य कराते हुए आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।
प्रचंड गर्मी भले ही पड़ रही है लेकिन आग कई सुखद पहलू लेकर आएगी, यह दावा कर रहा मौसम विभाग


लखनऊ । यूपी में इन दिनों प्रचंड गर्मी भले ही पड़ रही है लेकिन इसका भी सुखद पहलू है। चूंकि मौसम विज्ञानियों की माने तो इस समय रुला रही गर्मी भविष्य में जोरदार बारिश का सुखद संकेत है। यह खास तौर पर तपती धरती और फसलों के लिए अमृत साबित होगी। इसलिए बहुत परेशान रहने की जरूरत नहीं है। बस अपने आपको गर्मी से अभी बचाएं।

मौसम विज्ञानी भी कह रहे हैं कि इस समय भले ही भीषण गर्मी पड़ रही हो पर यह अच्छी बारिश का संकेत है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं है। अगले तीन-चार दिनों तक यूं ही गर्मी से जूझना होगा। इस साल अलनीनो वर्ष होने से मौसम की तल्खी और असामान्य हालात देखने को मिल रहे हैं। लू और प्रचंड गर्मी की वजह रुखी और गर्म पछुआ हवा के साथ आसमान साफ होने से सौर विकिरण का प्रभाव है। इन सभी कारणों से आगे जोरदार बारिश होने के भी प्रबल आसार हैं।

यहां के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

रेड अलर्ट- प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आसपास इलाकों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां गर्म हवा और भीषण लू के साथ ही तापमान भी काफी ज्यादा रहने के आसार हैं।

ऑरेंज अलर्ट- प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी ताप लहर चलने के आसार हैं।

यलो अलर्ट- सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भी लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिजनौर में जालिम मां ने इकलौते बेटे को फावड़े से काटा,  फिर गैस चूल्हे से जलाने का किया प्रयास, जब मरा नहीं तो आंगन में लकड़ी डालकर लगा दी आग
लखनऊ । यूपी के बिजनौर जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक मां ने अपने ही मासूम बेटे को फावड़े से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गैस चूल्हे पर जलाने का प्रयास किया। जब वहां सफल नहीं हो पायी तो फिर घर के आंगन में ही लकड़ियां एकत्र कर जलाने लगी। इसी बीच उसका पति आ धमका और बेटे के बारे में पूछा तो बोली जला दिया। यह सुनकर उसके होश उड़ गए और आंगन की तरफ दौड़ा लेकिन तब तब बहुत देर हो चुकी थी। यह घटना बिजनौर के हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 10 बजे कपिल की पत्नी आदेश ने चार साल के बेटे हर्ष की फावड़े से काटकर हत्या कर  बच्चे को आग में जलता देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी आ गए। पिता ने बेटे के शव को लकड़ियों से निकाला। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे की हत्या करने वाली मां को गिरफ्तार कर थाने ले गई। बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।अभी तक पुलिस पूछताछ में मां ने हत्या का कोई भी कारण नहीं बताया है। महिला के मायके वाले उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं, वहीं ससुराल वाले ऐसी किसी भी बात से इनकार कर रहे हैं।घटना की खबर मिलते ही आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ चांदपुर, हीमपुर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस फोर्स मौजूद है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई। पिता ने बताया कि बेटे का नाम हर्ष था, जिसकी उम्र करीब 3 वर्ष थी। शादी के दो साल बाद उनको बेटा हुआ। घर में किसी तरह का पत्नी से झगड़ा नहीं था। खाने-पीने की भी कोई कमी नहीं है। पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया? पुलिस उसे पकड़ कर ले गई है। शायद वह पुलिस को ही कुछ बताए।बेटे की लाश छूते ही मुझे मारने के लिए दौड़ी मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि मैं सुबह जंगल गया हुआ था। जंगल से आया तो मुझे पता चला कि मेरी पत्नी ने बेटे को मार डाला है। जब हमने जाकर देखा तो आग जल रही थी। उस पर मेरे बेटे की लाश रखी हुई थी।

जब हमने बेटे की लाश वहां से हटाया तो पत्नी मुझे मारने के लिए दौड़ी। कह रही थी सबको मार दूंगी। सुबह कोई बात नहीं थी। हम नाश्ता करके जंगल गए थे। परिवार में कोई विवाद भी नहीं था। पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया?।एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि आज पुलिस को बच्चे की हत्या की सूचना मिली। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में एक बच्चे की धारदार से हत्या कर शव आग में जला दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता की तहरीर पर बच्चे की मां के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।