अंबेडकर नगर: कटेहरी में बढ़ी राजनीतिक हलचल, उपचुनाव की आहट
अंबेडकर नगर।
लालजी वर्मा की जीत के साथ ही कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियों में बढ़ोत्तरी हो गई है।सपा, बसपा व भाजपा के संभावित दावेदार अपने-अपने पक्ष में लामबंदी में जुटना शुरू हो गए हैं। कटेहरी से मौजूदा विधायक सपा के राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा के सांसद चुन लिए जाने के चलते विधानसभा उपचुनाव तय हो गया है। वे बतौर सपा प्रत्याशी 93524 मत पाकर विधायक बने थे। भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी उस समय निषाद पार्टी की तरफ से भाजपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़े थे। 85828 मत पाकर वे 7696 मतों से चुनाव हार गए थे। लालजी वर्मा इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर कटेहरी से ही विधायक बने थे। तब भी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े अवधेश द्विवेदी 6287 मतों के अंतर से पीछे रह गए थे।
चुनावी सुगबुगाहट के बीच यहा चुनाव लड़ने को लेकर अभी से ही तगड़ी दावेदारी शुरू हो गई है।दावेदारों में पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, अवधेश द्विवेदी के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, वरिष्ठ नेता राणा रणधीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू आदि का नाम मुख्य रूप से शामिल है।वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी है कि सपा के एक वरिष्ठ नेता भाजपा और भाजपा के एक नेता सपा के संपर्क में हैं। उधर सपा व बसपा की तरफ से भी आधा दर्जन से अधिक दावेदारों ने उपचुनाव की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है।
Jun 12 2024, 09:39