शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या है पूरा मामला
पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर ही क्रिकेट के मुद्दे को लेकर भारत के ख़िलाफ़ जहर उगलते हैं. फिलहाल दोनों देशों के बीच ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद गहराया हुआ है. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन 2025 में पाकिस्तान में होगा. हालांकि BCCI ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया है.BCCI ने भारतीय टीम के मैच हाइब्रिड मॉडल पर अन्य स्थान पर कराने की शर्त रखी थी. पहले तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) इससे इंकार करता रहा. हालांकि बाद में उसे ICC और BCCI के आगे झुकना पड़ा. लेकिन PCB ने भी आगामी ICC इवेंट्स के लिए अपनी टीम को भारत ना भेजने पर जोर दिया और भारत की तरह ही हाइब्रिड मॉडल की शर्त रख दी.
भारत का पाकिस्तान ना जाना तय हो गया है. हालांकि इस फैसले से पाकिस्तानी फैंस और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स बौखला गए हैं. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर भारत और विराट कोहली के पाकिस्तान में खेलने की वकालत करते रहे हैं. अब जब इस बात की कोई संभावना नहीं है तो उन्होंने भारत और विराट कोहली को लेकर विवादित बयान दिया है.
पाकिस्तान में हर हाल में खेलना चाहते हैं विराट!
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज संग एक बातचीत के दौरान ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ शोएब अख्तर ने कहा है कि विराट कोहली पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. हालांकि ‘किंग कोहली’ को लेकर अख्तर के बोल बिगड़ गए. उन्होंने कहा कि, ‘भारत में पाकिस्तान के खेलने को लेकर पाकिस्तान से ज्यादा भारत बेताब है. विराट कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहे हैं.’
अगर इंडिया पाकिस्तान में लैंड कर जाता है तो…’
अख्तर यहीं नहीं रुके. इसके आगे उन्होंने कहा कि, ‘मैं वहां काम करता हूं ना इंडिया में मुझे पता है मैं सच बात बता रहा हूं. अगर इंडिया पाकिस्तान में लैंड कर जाता है तो भारत के टीवी राइट्स, स्पॉन्सरशिप आसमान छू जाएंगे.’ इसके आगे हफीज ने पूछा कि भारत के पाकिस्तान ना आने की कोई वजह. इस पर शोएब ने कहा कि हुकूमत नहीं चाहती.
अब तक जारी नहीं हुआ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
भारत और पाकिस्तान के बीच की तनातनी के चलते ICC ने अब तक चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी नहीं किया है. भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश सहित आठ टीमें हिस्सा ले रही है.
Dec 06 2024, 10:58