सरायकेला :क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा परिणामों को लेकर प्रधानाध्यापकों संग की समीक्षा बैठक।
सरायकेला : जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणामों को लेकर कोल्हान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला बरेलिया ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के उच्च विद्यालय और प्लस टू विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को समीक्षा के दौरान कई अहम दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि सरायकेला-खरसावां जिले में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा परिणाम आंकलन के अनुरूप नहीं हुआ है। इसको लेकर कोल्हान क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक ने सोमवार को चांडिल अनुमंडल के राज्य सम्पोषित प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल में समीक्षा बैठक की।
इधर बैठक में चांडिल अनुमंडल के उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों के जैक वार्षिक परीक्षा 2024 के परीक्षा फल को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह और चांडिल प्रखण्ड में अवस्थित उच्च विद्यालय एवं प्लस टू विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक आवश्यक प्रतिवेदनों के साथ उपस्थित थे। इस मौके पर सभी विद्यालयों के प्रतिवेदनों की समीक्षात्मक अध्ययन के बाद निर्मला बलेरिया द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Jun 10 2024, 19:10