गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया प्रतिनिधि कमलेश ने बैठक कर सुनी जनसमस्या, जल्द निस्तारण का दिया भरोसा
नवाबगंज (गोंडा)।गोंडा भाजपा सांसद राजा भैया जीत के तुरंत बाद एक्शन मे आ गये है उन्होंने अपने चुनावी वादे को पुरा करने के वादे के अनुसार अपने प्रतिनिधि कमलेश पांडेय को लिदेहना ग्रंट गांव मेभेजककर उनकी समस्याओं को सुना दो घंटे की कडी मशक्कत बाद उन्होंने सभी को जल्द निराकरण काभरो सा दिया है प्रतिनिधि को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश नजर आये। क्षेत्र के इस गांव के भोले-भाले ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि से अपना सुख-दुख साझा किया।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव जो कि गोंडा लोकसभा के मनकापुर विधानसभा अन्तर्गत आता है इस गांव मे चुनाव दौरान लोगों ने राशन मे गडबडी की शिकायत की थी तब राजा भैया ने लोगों को आश्वासन दिया था कि चुनाव के चंद दिन मे ही आपके मामले का निराकरण होगा या मै आऊंगा या मेरे प्रतिनिधि चूंकि राजा भैया का आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना और वह राज्य मंत्री बनाये जा रहे थे इसलिए अपने जनप्रतिनिधि कमलेश पांडेय को गांव मे भेजा जहा पर उन्होंने गांव के लोगों से समस्या को सुना गांव मे समिति के सचिव भीम सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन आज भी वह अपने बेटे बृजेश के साथ राशन वितरण कर रहे हैं।
गांव के युवा भाजपा नेता सर्वेश सिंह ने बताया कि गांव वालों के भोलेपन का लाभ उठाते हुए राशन वितरण में पिता-पुत्र द्वारा व्यापक धांधली, घटतौली की जाती रही है। विरोध जताने पर दोनो लोग मारपीट और अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं। बुजुर्ग हजारी लाल ने बताया कि पिता-पुत्र द्वारा वितरण सूची में भी हेरफेर करके गांव की दर्जनों बुजुर्ग एवं विधवा महिलाओं का नाम कटवा दिया गया है। सर्वेश ने समिति द्वारा वितरित किए जाने वाले उर्वरक एवं बीज के वितरण, गेंहू और धान की खरीद-फरोख्त में भी पिता-पुत्र द्वारा भारी अनियमितता किये जाने की बात कही है। गांव की पूजा ने 2000, शीला ने 1000 , गौरा देवी ने 1000 , लाजपती, गीता ने सचिव को 1500 रूपये राशन कार्ड बनवाने के नाम पर वसूलने का आरोप सचिव और उसके बेटे पर लगाया है। गांव की बुजुर्ग महिला ने सांसद प्रतिनिधि को बताया कि बाबा गयादीन गैस एंजेसी पर बना उसके नाम का कनेक्शन कैसे एजेंसी के कर्मियों ने बेच डाला और उससे अंगूठा भी लगवा लिया। गैस चूल्हा, सिलेंडर ना मिलने से मायूस बुजुर्ग महिला ने सांसद प्रतिनिधि से हाथ जोड़कर कर कहा कि साहब हमरौ सुनवाई कै लेव गैस दिलाय देव ।
सांसद प्रतिनिधि ने धैर्यपूर्वक लगभग 02 घंटे लोगों की समस्याएं सुनी और डायरी में नोट की। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं के लिए दोषी लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। वह स्वयं सचिव और उसके बेटे द्वारा की गई अवैध वसूली एंव राशन वितरण में की गई धांधली की शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे। सांसद से बात कर सभी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।इस दौरान मौजूद पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार से जब इन सभी आरोपों एंव धांधली के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। महिलाओं से अवैध वसूली और गैस कनेक्शन ना मिलने की समस्या के बारे में पूंछने पर उन्होंने मुंह छुपाते हुए कहा कि सभी बातों का जवाब डीएसओ देंगे।इस मौके पर गांव प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल चौहान भाजपा नेता सत्येंद्र श्रीवास्तव रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला, गिरजाशंकर पांडेय अखिलेश त्रिपाठी, अंकित सिंह गौरव सिंह सहित तमाम गांव के लोग मौजूद रहे।
Jun 10 2024, 13:29