/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz अयोध्या जा रही बस ट्रक में घुसी, चार की मौत, 25 लोग घायल lucknow
अयोध्या जा रही बस ट्रक में घुसी, चार की मौत, 25 लोग घायल
लखनऊ । यूपी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ। एक्सप्रेस-वे पर बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास खड़े हाइवा (ट्रक) में अयोध्या से आ रही बस घुस गई। हादसे में बस में सवार 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें अब तक चार के मरने की आधिकारिक पुष्टि हुई है। घायलों को मऊ और गाजीपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस बीच पुलिस टीम की मदद से वाहनों को हाईवे से हटाया गया। साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

बस में अलग-अलग इलाके के 25 लोग सवार थे, जो अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस बिहार के विक्रमगंज जा रही थी। सुबह पांच बजे बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े हाइवा (ट्रक) में पीछे से घुस गई। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस कारण की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि घायलों को मऊ और गाजीपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। अब तक चार लोगों के मौत होने की खबर है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
अमित शाह और गडकरी से मिले सीएम योगी, सरकार बनने पर दी बधाई
लखनऊ । केंद्र में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। बीते रविवार को मोदी सरकार 3.0 ने शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह हुआ। जिसके बाद सोमवार सुबह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में अमित शाह के आवास पर पहुंचे और उन्हें सरकार गठन पर बधाई दी। इसके बाद उन्होंने नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर बधाई दी। सीएम योगी ने  शाह से करीब 35 मिनट मुलाकात की है। इसके अलावा दिल्ली में राजनाथ सिंह से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है।
एक परिवार के पांच सदस्य घाघरा नदी में डूबे, चार की मौत, एक की हालत गंभीर, नहाते समय मोबाइल से बना रहे थे रील, इसी दौरान हुआ हादसा 
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। पढ़ुआ थाना क्षेत्र के तेलियार में एक ही परिवार के पांच सदस्य घाघरा नदी में डूब गए। इनमें 12 साल के बालक समेत चार की मौत हो गई। जबकि 12 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव बोकरिहा निवासी पच्चो देवी (50 वर्ष), टिया (17 वर्ष) पुत्री सुबोध, कान्हा (12 वर्ष) पुत्र निर्मल, नैनी पुत्री निर्मल, सत्यम (26 वर्ष) पुत्र मित्तल अपनी रिश्तेदारी में तेलियार आए थे। यहां ये सभी सोमवार सुबह घाघरा नदी में नहाने गए थे। बताते हैं कि नदी में नहाते समय मोबाइल से रील भी बनाई।  इसी दौरान गहरे पानी में कान्हा डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग जुटे। उन्होंने कड़ी मशक्कत कर सभी को बाहर निकाला।

आनन-फानन सभी को रमियाबेहढ सीएचसी लाया गया, जहां पच्चो देवी, टिया, कान्हा और सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया। नैनी को जिला अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उधर, रमियाबेहढ सीएचसी में मृतकों के परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए। शवों को देखकर चीख-पुकार मच गई। चीत्कार से सीएचसी की दीवारें थर्रा उठीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई शुरू की।
 
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग नाव से घाघरा नदी के पार गए थे। उस पार ही नहाए थे। रील बनाने के बाद दोबारा नहाने के दौरान हादसा हो गया। एक को बचाने के चक्कर में तीन और जानें चली गईं। दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक छा गया। बड़ी संख्या में लोग रमियाबेहढ सीएचसी पहुंच गए।
मोदी मंत्रिमंडल में गोंडा से जीत की हैट्रिक लगाने वाले कीर्तिवधन सिंह उर्फ राजा भैया का मिली जगह
लखनऊ। गोंडा लोकसभा सीट से तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद बने 58 वर्षीय कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को मोदी सरकार के कैबिनेट में शामिल किया गया है। देवीपाटन मंडल को वर्ष 2009 के बाद यह पहली बार मौका मिला है, जब देवीपाटन मंडल को केंद्र सरकार में भागीदारी मिली है।गोंडा संसदीय सीट से वर्ष 2014, 2019 के बाद 2024 में लगातार तीसरी बार भाजपा के टिकट पर सांसद बने कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को प्रधानमंत्री का करीबी माना जाता है। वर्ष 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोंडा में एक जनसभा को संबोधित किया था। उस समय कीर्तिवर्धन सिंह ने ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नकल और गन्ना माफिया के विषय में जानकारी दी थी। इसबात का जिक्र खुद कीर्तिवर्धन सिंह अपने कई जनसभा में कर चुके हैं।

कीर्तिवर्धन सिंह ने इस बार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा को करीब 47 हजार मतों के अंतर से पराजित किया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार मंत्रिमंडल सचिव राजीव गौबा की तरफ से कीर्तिवर्धन सिंह को मंत्री बनने का निमंत्रण पत्र भेजा गया।लगातार तीसरी बार सांसद बने कीर्तिवधन सिंह का जन्म 1966 में लखनऊ के मनकापुर तालुकादारी के राजा आनंद सिंह और रानी वीणा सिंह के घर हुआ था। कीर्ति वर्धन सिंह ने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है। नवंबर 2002 को कीर्ति वर्धन सिंह की शादी हुई थी।कीर्तिवर्धन सिंह के पिता आनंद सिंह भी सांसद रहे हैं। उन्होंने 1971 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता भी। इसके बाद 1980, 1984 और 1989 के बीच हुए तीन चुनाव में भी आनंद सिंह ने लगातार जीत दर्ज की थी।

1991 में वह भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह से चुनाव हार गए। इसके बाद 1996 में वह सपा के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन इस बार भी सफलता हाथ नहीं लगी। लगातार दो चुनाव में हार के बाद आनंद सिंह ने अपनी राजनीतिक विरासत कीर्तिवर्धन सिंह को सौंप दी। कीर्ति वर्धन सिंह ने सपा के टिकट पर पहली बार 1998 में दांव आजमाया। उस समय भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह को हराकर पहली बार कीर्तिवर्धन सिंह संसद पहुंचे थे। 2014 में कीर्ति वर्धन सिंह ने भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता। इसके बाद 2019 और इस बार 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई। लगातार तीन बार चुनाव जीतने के बाद कीर्तिवर्धन सिंह को भाजपा ने अब मंत्री पद का तोहफा दे दिया।
लखनऊ : सरोज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

लखनऊ । राजधानी के बंथरा थानाक्षेत्र में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री के स्टोर में रखे प्लास्टिक के पाइपों में लगी थी जिसकी वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं दमकल कर्मियों के कड़ी मेहनत और सूझबूझ के चलते आग की चपेट में आने से करोड़ों का माल बच गया।

रविवार को दोपह 12.16 बजे फायर स्टेशन सरोजनी नगर कंट्रोल रूम को कॉलर रंजीत सिंह द्वारा बताया गया कि सरोज फैक्ट्री थाना बंथरा में आग लग गई है । सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी एफएस सरोजनी नगर सुमित प्रताप सिंह तीन फायर टेंडर फायर स्टेशन सरोजनी नगर से एवं एक फायर टेंडर फायर स्टेशन आलमबाग के सहित घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुए घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग वहां पर स्टोर किए गए प्लास्टिक की पाइपों में लगी थी जो बहुत विकराल रूप से जल रही थी । फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन डिलीवरी लाइन से आठ हौज फैलाकर अग्निशमन कार्य प्रारंभ किया ।

लगभग एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद फायर सर्विस यूनिट आग को कंट्रोल करके पूर्ण रूप से बुझा दिया । इस घटनाक्रम में फायर सर्विस यूनिट द्वारा करोड़ों रुपए की संपत्ति को बचाया गया है। इतनी तुरंत कार्रवाई अगर ना होती तो आग फैल कर नजदीकी एप्पल वेयरहाउस एवं अन्य जो वेयरहाउस है उनमें भी फैल सकती थी। इस पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई बाद समाप्त अग्निशमन कार्य जानकारी की गई तो ये ओपन वेयरहाउस टाटा पावर एवं बीपी लॉजिस्टिक पाइप के थे एवं इस पूरे भवन के स्वामी सुरेश रस्तोगी जी हैं उपस्थित कर्मचारियों गढ़ को आवश्यक फायर सेफ्टी ट्रेनिंग देकर एफ एस यूनिट वापस एफएस उपस्थित हुई।

अमेठी व रायबरेली से जीत के बाद अब 11 जून को आएंगा पूरा गांधी परिवार

लखनऊ । दादा फिरोज गांधी, दादी इंदिरा गांधी और मां सोनिया के बाद चौथी पीढ़ी के राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत के जरिए अब गांधी परिवार रायबरेली व अमेठी से भावनात्मक रिश्ता और मजबूत करेगा।इसके लिए सोनिया, राहुल, प्रियंका और अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद किशोरीलाल शर्मा 11 जून को यहां आ रहे हैं। गांधी परिवार दोनों जिलों के लोगों को एक स्थान पर एकत्र कर जीत के प्रति आभार जताकर अपनापन दिखाएगा।

रायबरेली कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी और राहुल गांधी के चुनाव अभिकर्ता रहे विजय शंकर अग्निहोत्री बृहस्पतिवार को ही गांधी परिवार से मिलने दिल्ली गए थे, जहां उनकी शनिवार को सोनिया, राहुल, प्रियंका और केएल शर्मा से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि 11 जून को गांधी परिवार यहां आएगा। रायबरेली और अमेठी की सीमा पर कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। यहीं से दोनों जिलों की जनता का आभार जताया जाएगा। स्थान का चयन किया जा रहा है।
अमेठी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो बुलेट को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई, तीन महिलाओं समेत पांच की माैत

लखनऊ/अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार बोलेरों कार बुलेट को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें बोलेरों के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। साथ ही आधा दर्जन से लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद लोग दौड़कर बचाव कार्य में जुट गए और फौरन पुलिस को सूचित किया।


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सीएचसी, जिला अस्पताल और सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।


पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के जामो भादर चौराहे का है। जहां सुल्तानपुर जिले के इस्लामगंज गांव का रहने वाला अकबर बोलेरो से परिजनों को लेकर मुंशीगंज थाना क्षेत्र के धरई माफी एक मिट्टी में शामिल होने जा रहा था। बोलेरो अभी जामो भादर चौराहे के पास पहुंची ही थी कि जामो की तरफ से आ रही बुलेट से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बुलेट सवार दुर्गेश उपाध्याय पुत्र राम इकबाल और बहन वंदना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार वर्षीय भांजा रुद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बोलेरो सवार महिला शाहनूर (40) पत्नी जागीर खान, शबनम (35) पत्नी दिलशाद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी साधनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और भेटुआ सीएचसी पहुंचाया। भेटुआ सीएचसी से रुद्र (04) पुत्र संतोष पाठक, अयान (11) पुत्र दिलशाद, अरशद पुत्र अकबर, अकबर (40) पुत्र बरकत और अरमान (10) पुत्र रफीक को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया जहां रुद्र की मौत हो गई।
यूपी में पेपर लीक और सॉल्वर गैंग से निपटने के लिए बनेगा नया कानून, सीएम योगी ने परीक्षाओं को लेकर यह दिये निर्देश
लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के हित संरक्षण के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। हर एक युवा की मेहनत, मेधा और प्रतिभा का सम्मान है। पेपर लीक या साल्वर गैंग जैसी अराजक गतिविधियों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे अपराध में संलिप्त हर अपराधी के खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाए, जो नजीर बने।

ऐसे प्रकरणों में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कठोर कानून लाया जाना आवश्यक है। इसके लिए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए। सीएम ने पेपर सेट करने से लेकर ओएमआर सीट स्कैनिंग और परिणाम तैयार करने के लिए अलग-अलग एजेंसियों की मदद लेने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया तेज करने के लिए शनिवार को विभिन्न चयन आयोगों के अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। चयन परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और गोपनीयता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने इस दौरान चयन प्रक्रियाओं में व्यापक सुधार पर जोर दिया। इसके अलावा चयन प्रक्रिया की समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने आयोगों में प्रचलित चयन प्रक्रियाओं और भावी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली।

सीएम ने कहा, चयन आयोगों से अपेक्षा है कि वे परीक्षाओं के लिए कैलेंडर समय से जारी करें और कड़ाई के साथ उसका अनुपालन करें। सभी चयन आयोग परस्पर समन्वय से यह सुनिश्चित करें कि एक दिन में एक ही परीक्षा आयोजित की जाए। कुछ पदों के लिए शैक्षिक अर्हता निर्धारण में ‘समकक्ष योग्यता’ के संबंध में विसंगतियों की सूचना प्राप्त हुई है।
यूपी 53 एडिशन एसपी बने सीनियर एडिशनल एसपी ,पुलिस मुख्यालय में प्रोन्नत पाये पुलिस अधिकारियों की पिपिंग सेरेमनी का आयोजन

लखनऊ । अचार संहिता खत्म होते ही पुलिस विभाग में प्रमोशन का दौर शुरू हो गया है। यूपी के 53 एडिशन एसपी बने सीनियर एडिशनल एसपी । जिसमें पुलिस मुख्यालय में तैनात डीजीपी के स्टाफ आफीसर पूर्णेन्दु सिंह भी शामिल है।  पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार द्वारा शनिवार को पुलिस मुख्यालय में प्रोन्नत पाये अपर पुलिस अधीक्षकों की पिपिंग सेरेमनी में पूर्णेन्दु सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस महानिदेशक यूपी के स्टाफ आफीसर शुभ्रा भाष्कर, अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी पुलिस मुख्यालय, लखनऊ को रैंक लगाया गया।

*डीजीपी ने रैंक लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की*

पुलिस महानिदेशक यूपी  प्रशांत कुमार ने द्वारा प्रोन्नत पाये समस्त 53 अपर पुलिस अधीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।  इस अवसर पर पुलिस अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थिरत रहे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश सरकार ने पीपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा दिया है। उप्र. प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षकों को विभागीय अनुपूरक चयन समिति की बैठक में पीपीएस अफसरों की प्रोन्नति को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। गृह विभाग ने अपर पुलिस अधीक्षकों को उनके वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी दो ग्रेड पे पर प्रोन्नत वेतनमान दिये जाने का निर्णय लिया है। विभाग के इस फैसले से पीपीएस अफसरों में खुशी की लहर है।

*इन अधिकारियों को दी गई वरिष्ठता*

जिन अधिकारियों को वरिष्ठता दी गई है उनमें पुत्तूराम, शतीश चंद्र त्रिपाठी, त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, बजरंग बली, दिनेश यादव, दिगंबर कुशवाहा, समीर सौरभ, नेपाल सिंह, प्रेमचंद्र, अनिल कुमार, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, संसार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, सुभाष चंद्र गंगवार, अनिल कुमार यादव, बलरामाचारी दुबे, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अखिलेश नारायण सिंह, अमृता मिश्रा, सुरेंद्र प्रसाद द्वेदी, राम मोहन सिंह, विनय कुमार सिंह, राजकुमार, विनीत भटनागर, शशि शेखर सिंह, कुलदीप सिंह, ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, हरेंद्र प्रताप यादव, मधुवन कुमार सिंह, कपिल देव सिंह, बलवंत कुमार चौधरी, राजेश कुमार पांडेय, प्रीति बाला गुप्ता, विकास चंद्र त्रिपाठी, पूर्णेंदु सिंह, हरेंद्र कुमार, अभयनाथ त्रिपाठी, देवेश कुमार शर्मा, प्रशांत कुमार प्रसाद, अरविंद कुमार, सिद्धार्थ वर्मा, विनय चंद्रा राजेश कुमार भारतीय एवं शुभ्रा भाष्कर शामिल हैं। आदेश अपर पुलिस महानिदेशक जीएसओ एन रविंद्र की ओर से जारी किया गया।

महाराष्ट्र में 2.5 करोड़ का गोल्ड लोन फ्राड करने वाला गिरफ्तार


लखनऊ। यूपी एस उत्तर प्रदेश को फेडरल बैंक, थाना ठाणे, जनपद ठाणे, महाराष्ट्र में 2.5 करोड़ का गोल्ड लोन फ्राड करने वाला एवं थाना कश्मीरा, जनपद ठाणे में पंजीकृत मुकदमा में वांछित अभियुक्त गिरजा शंकर तिवारी को कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड,एक आधार कार्ड, एक पेन कार्ड,एक डीएल तथा पांच सौ रुपये नकद बरामद किया है।

*महाराष्ट्र में 2.5 करोड़ का गोल्ड लोन फ्राड करने की घटना हुयी थी*

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2023 में फेडरल बैंक, मीरा रोड, थाना ठाणे, जनपद ठाणे, महाराष्ट्र में 2.5 करोड़ का गोल्ड लोन फ्राड करने की घटना हुयी थी जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसमें फेड बैंक का ब्रांच मैनेजर गिरजा शंकर तिवारी वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद थाणे, महाराष्ट पुलिस द्वारा एसटीएफ से सहयोग मांगा गया।

*महाराष्ट्र की पुलिस ने एसटीएफ यूपी से मांगा सहयोग*

वांछित अभियुक्त गिरजा शंकर तिवारी की गिरफ्तारी के लिए सेण्टर क्राइम ब्रांच, थाणे महाराष्ट्र  पुलिस द्वारा एसटीएफ यूपी लखनऊ से सहयोग मांगा गया, जिसके क्रम में  प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ यूपी के पर्यवेक्षण में निरीक्षकसंतोश कुमार, मु.आ. मुनेन्द्र सिंह, मु.आ. वीर प्रताप व मु.आ. यशवंत की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। शनिवार को अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि फेडरल बैंक, मीरा रोड, थाना ठाणे, जनपद ठाणे, महाराष्ट्र में 2.5 करोड़ का गोल्ड लोन फ्राड करने वाला एवं थाना कश्मीरा, जनपद ठाणे में पंजीकृत वांछित अभियुक्त गिरजा शंकर तिवारी कमिश्नरेट लखनऊ के खेवली हसनपुर, थाना सुशांत गोल्फ सिटी में मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है।

*लखनऊ से अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

इस सूचना पर विश्वास करते हुए क्राईम ब्रान्च, महाराष्ट की टीम, जो लखनऊ में पूर्व से ही मौजूद थी, को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर मुखबिर की निषानदेही पर अभियुक्त गिरजा शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुयी।गिरफ्तार अभियुक्त गिरजा शंकर तिवारी ने पूछताछ पर बताया कि वह साल 2009 से विभिन्न बैंक एवं इंश्योरेंस कम्पनियों में पदस्थ रहा तथा दिसम्बर 2021 से फैड बैंक महाराष्ट्र  में ब्रान्च मैनेजर के पद पर पदस्थ रहते हुए, ग्राहको से कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने के लिए गोल्ड जमा करवाता रहा परन्तु उस गोल्ड बैंक में जमा न करके अपने पास ही रखे रहा।

*गोल्ड को बेंच कर प्रापर्टी में निवेश किया*

गोल्ड लोन की धनराशि भी ग्राहकों स्वंय के स्तर पर ही दी गयी। बाद में गोल्ड सहित गायब हो गया। बताया कि उसने गोल्ड को बेंच कर प्रापर्टी में निवेश किया है। समय ट्रोनिका प्रापर्टी सोल्यूशन प्रा.लि. के नाम से लखनऊ में प्रापर्टी का काम करता है। इस प्रकार इसने लगभग 2.5 करोड़ रुपए का गोल्ड लोन फ्राड किया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कश्मीरा, जनपद ठाणे में पंजीकृत मु0अ0स0ं 195/2024 धारा-420,406 भादवि पंजीकृत हो जाने के कारण लूक-छीपकर रहा था