अंबेडकर नगर: सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर खरीद की सुस्त चाल,अंतिम समय सीमा में महज कुछ दिन शेष
अंबेडकर नगर।
गेंहू की खरीद अब महज चंद दिनों में अंतिम पड़ाव पर होगी लेकिन आंकड़ों के मुताबिक खरीद इस बार पिछले वर्ष के स्तर को भी नहीं छू सकी है।विभाग के सचल केंद्रों समेत तमाम प्रयासों के बावजूद पसरे सन्नाटे के बीच इक्का दुक्का किसान अपनी उपज बेचने ही क्रय केंद्रों का रुख कर रहे हैं।
खाद्य विपणन विभाग के 25 केंद्रों पर 3376.65 मीट्रिक टन, पीसीएफ के 40 केंद्र पर 2931.12 मीट्रिक टन व नैफेड के चार केंद्रों पर 51.55 मीट्रिक टन, पीसीयू के छह केंद्र पर 328.63 मीट्रिक टन, पंजीकृत सहकारी समिति के पांच केंद्र पर 202.85 मीट्रिक टन, यूपीएसएस के छह केंद्रों पर 262.10 मीट्रिक टन, मंडी समिति का एक केंद्र पर 368.40 मीट्रिक टन व भारतीय खाद्य निगम के पांच केंद्रों पर कुल 981.90 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है,जबकि 65 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित है।
विभाग द्वारा समर्थन मूल्य 2,275 रुपये के साथ 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जा रहा है, जबकि आढ़ती भाड़ा व पल्लेदारी के 2,350 रुपये प्रति क्विंटल देकर किसानों से घर पहुंचकर खरीद कर रहे हैं।इसे कम खरीद की बड़ी वजह माना जा रहा।
Jun 10 2024, 11:53