मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की बैठक,लोकसभा सफलता पूर्वक कराने के लिए दिये बधाई
विधानसभा के तैयारी के लिये दिये अभी से निर्देश
रांची : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित विभिन्न मामलों एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आहूत समीक्षा बैठक को निर्वाचन सदन से संबोधित किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य में लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं सम्पन्न कराने में निर्वाचन से जुड़े सभी पदाधिकारियों कर्मियों ने अपनी महति भूमिका निभायी है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के लिए अभी से तैयारी प्रारंभ कर लें। इस बाबत अपने क्षेत्रों में लोकसभा के दौरान बने बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों, ग्राम-प्रधान, सुपरवाइजर, नगर परिषद के सदस्यों को मतदाता सूची का आवंटित कर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर लें।
उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों आदि में दीवाल लेखन कर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर का नाम एवं नंबर अंकित करा लें। जिससे कोई भी मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर सकें। इसके पूर्व घर घर जाकर मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य कर लें। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से मिलान करते हुए नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ-साथ ऐसे मतदाता जो शिफ्ट कर चुकें हैं अथवा उनकी मृत्यु हो गयी है को मतदाता सूची से पुनरीक्षित कर लें। 80 प्रतिशत से कम मतदान होने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें।
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के पूर्व सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा का मतदान केंद्रों का सर्वे कराया गया एवं मतदान के 2 दिन पूर्व फिर से इसका सर्वे कराया गया जिसमें काफी सुधार हुए हैं। उन्होंने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सतप्रतिशत मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध करायें।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान कर्मियों एवं मतदान में लगे वाहन मालिकों के नियमानुसार ससमय भुगतान सुनिश्चित करें साथ ही मतदान कार्य मे लगे कर्मियों का यदि आकस्मिक रूप से अस्वस्थ हुए थे उनका कैशलेस उपचार कराएं साथ ही मतदान कार्य मे लगे जिस भी कर्मी का निधन हुआ है उसके परिजनों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए भुगतान करना सुनिश्चित करें।
Jun 07 2024, 16:47