/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1717397540204386.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1717397540204386.png StreetBuzz बहराइच - अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर डीएम ने जमकर लगाई फटकार, दिए सफाई के निर्देश mcguptabrh
बहराइच - अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर डीएम ने जमकर लगाई फटकार, दिए सफाई के निर्देश
बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आज पयागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जहां पर अवस्थाओं को देखकर उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने जम कर फटकार लगाते हुए अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए।

बहराइच: भाजपा विधायक के घर में घुसा शैलेंद्र निकला इमरान
बहराइच। महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के शहर स्थित आवास पर शैलेंद्र कुमार के नाम का एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया। लेकिन जांच के दौरान वह मोहम्मद इरफान मिला। पुलिस और एलआईयू ने पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले से हड़कंप मच गया है। नगर कोतवाली के मोहल्ला काजीपुरा में महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह सपरिवार रहते हैं। कोतवाली नगर में प्रभात भवन कल्याणनगर काजीपुरा निवासी शेषमणि मिश्रा ने तहरीर दी। बताया कि बीती 26 मई की शाम एक व्यक्ति महसी से बीजेपी विधायक सरेश्वर सिंह के काजीपुरा स्थित आवास में घुस गया।


पुलिस और एलआइयू टीम ने जब उससे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम नवरंगपुरवा भगवानपुर  हरदी निवासी शैलेंद्र कुमार बताया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास तीन आइडी हरदीगौरा निवासी मोहम्मद इरफान, शैलेंद्र अलग-अलग नामों की मिली। पूछताछ पर विधायक के सपरिवार गोरखपुर जाने की भी बात बताई। जबकि उसका असली नाम हरदी गौरा पकौरी थाना बौंडी निवासी मोहम्मद इरफान था। तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।

नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय का कहना है कि युवक ने अपना नाम, धर्म, , पता फर्जी बताया था और उसके अलग नामों की तीन आइडी मिली। जिस पर मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि विधायक के घर में 15 वर्ष पूर्व आग भी लगाने का प्रयास हो चुका है। मकान का अगला हिस्सा जल भी चुका था।
बहराइच: नेपालियों का भारत में हमला, वन विभाग की पांच चौकियां फूंकी
बहराइच। एक नेपाली को पकड़े जाने के विरोध में नेपाली नागरिकों ने कतर्नियाघाट जंगल की वन चौकियों में आग लगा दी। अधिकारी सोमवार को आफिस खुलने पर आला अधिकारियों को इसकी जानकारी देने की बात कह रहे हैं। नेपाली अक्सर भारत के जंगलों में घुस जाते हैं और शिकार करके फिर नेपाल भाग जाते हैं।

नेपाली शिकारियों ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुस कर धर्मापुर रेंज की पांच चौकियों को फूंक दिया। प्रभागीय वनाधिकारी घटना को स्वीकारते हुए कहा कि कल आफिस खुलने के बाद उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी।

प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी शिव शंकर ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि नवम्बर में नेपाली नागरिकों ने दो शीशम के पेड़ काट दिए थे, तब 10 लोंगों के खिलाफ एस टू केस काटा गया था, लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया था। अभी शनिवार को धर्मापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी ने शक के बिनाह पर एक नेपाली को कस्टडी में लिया था। उसको रात में छोड़ दिया गया, लेकिन गुस्साए नेपालियों ने धर्मापुर रेंज की कुछ वन चौकियों में आग लगा दी। इसकी लिखित सूचना सोमवार को आला अधिकारियों को दी जाएगी।

45 किमी का एरिया नेपाल को टच करता है
कतर्नियाघाट जंगल का 45 किलोमीटर का एरिया नेपाली सीमा से जुड़ा हुआ है और अगर पूरे बहराइच का जंगल देखा जाए तो लगभग 70 किलोमीटर जंगल नेपाली सीमा को टच करता है। भारत-नेपाल की पूरी सीमा खुली हुई है, जिससे जंगल के रास्ते आसानी से नेपाली भारतीय सीमा में घुस जाते हैं। इनकी रोकथाम के लिए कतर्नियाघाट के सीमावर्ती इलाके में सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल की 16 चौकियां बनाई गई हैं। पूरे बॉर्डर पर एसएसबी की 23 चौकियां हैं। इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अगर नेपाली भारतीय जंगलों में घुस कर चौकियां फूंक दे रहे हैं। इस प्रचण्ड गर्मी में चौकियों में आग लगाने से पूरे जंगल मे आग लग सकती थी। अभी उत्तराखंड जंगल का हाल देखकर भी वन विभाग ने कोई नसीहत नहीं ली है।

शिकार करके फिर नेपाल भाग जाते हैं शिकारी
कतर्नियाघाट का जंगल 550 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां की सात रेंज में विभिन्न प्रकार के पेड़, जड़ी बूटियां और हाथी, गैंडे, बाघ, तेंदुआ, हिरन, जल चर में डालफिन और घड़ियाल आदि पाए जाते हैं, जिनका शिकार करके नेपाली लोग नेपाल भाग जाते हैं। ऐसे में अगर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो न पेड़ बचेंगे न जानवर।
बहराइच: झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, परिवार के लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के जहान चक गांव निवासी एक महिला को बुखार की शिकायत पर परिवार के झोलाछाप के यहां इलाज को ले गए। इलाज के दौरान मौत हो गई। पति और भाई की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरवारी निवासी सुशीला देवी (32) पत्नी दुक्खी राम अपने मायके रिसिया थाना क्षेत्र के जहान चक गांव तीन दिन पूर्व आई थी।


महिला को तेज बुखार आया। जिस पर परिवार के लोग इलाज के लिए बंगला चक चौराहे पर स्थित झोलाछाप के यहां इलाज के लिए गए। यहां पर महिला को बोतल चढ़ाकर घर भेज दिया गया। घर जाते ही पुनः हालत बिगड़ी, जिस पर परिवार के लोग इलाज के लिए ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर झोलाछाप ने नरेंद्र हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई।

जिस पर परिवार के लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पहले रिसिया पुलिस ने मामले को समझाने का सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन परिवार के लोगों ने सीएमओ से शिकायत कर शव पोस्टमार्टम करवाए जाने की मांग की। जिस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीएमओ डॉ राजेश गौतम ने बताया कि लिखित शिकायती पत्र मिलने पर जांच की जाएगी। मालूम हो कि महिला दो बेटी और एक बेटा है।
बहराइच: चुनाव ड्यूटी में गए होमगार्ड की मौत, मऊ जिले में लगी थी ड्यूटी

महेश चंद्र गुप्ता,


बहराइच जिले के बलहा कम्पनी के होमगार्ड की मऊ जिले में आयोजित चुनाव में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। शव बहराइच आ गया है। होमगार्ड के निधन से सहयोगियों ने दुख जताया है। लोकसभा चुनाव में जिले के बलहा कम्पनी में तैनात होमगार्ड जवान ओंकार नाथ वर्मा पुत्र सूबेदार वर्मा की ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी।


संघ के जिलाध्यक्ष हीरालाल भास्कर ने बताया कि ओंकार नाथ वर्मा जिला मऊ में सुरक्षा में लगे थे। उन्हें रेशमी महाविद्यालय में ठहराया गया था। गुरुवार रात नौ बजे तबियत खराब हुई। जिस पर साथी होमगार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान हालत में सुधार होने पर बनारस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां इला ज के दौरान मौत हो गई। जिस पर होमगार्ड जवान के शव को लेकर साथी बहराइच के लिए रवाना हो गए। होमगार्ड जवान के निधन पर

होमगार्ड एसोसिएशन के संगठन मंत्री अरविंद कुमार मिश्रा, उप संगठन मंत्री हरिद्वार प्रसाद, कोषाध्यक्ष ओमकार वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष सत्येंद्र मोहन श्रीवास्तव, सर्वेश पाठक, रमाकांत श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, कंपनी कमांडर बेचू लाल यादव, ईश्वर पाठक, जिला उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद दुबे, जिला सचिव रियाज अहमद, निर्मल कुमार जैन ने शोक जताया है।
बहराइच: चार पहिया वाहन से ले जा रहे 1.54 लाख रुपये बरामद, सीज




बहराइच जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में एफएसटी टीम ने वाहन जांच के दौरान 1.54 लाख रूपये बरामद किया। सही जवाब न मिलने पर रुपये जब्त करते हुए सीज कर दिया है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी की ओर से एफएसटी टीम का गठन किया है। टीम क्षेत्र में जांच कर रही है।


बहराइच के कोतवाली नगर में एफएसटी टीम झिंगहाघाट के पास शाम को जांच कर रही थी। तभी चार पहिया वाहन से दरगाह थाना क्षेत्र के बक्शीपुरा मोहल्ला निवासी तहजीम अहमद निकले। उनके वाहन की जांच टीम के सदस्यों ने की। जांच के दौरान कार से एक लाख 54 हजार 750 रूपये बरामद हुआ। इसके बारे में टीम ने पूछताछ की।

जिसका सही लेखा जोखा न मिलने पर टीम ने नकदी को जब्त करते हुए सीज कर दिया। टीम में एफएसटी मजिस्ट्रेट सुमन कुमार राव, एसआई भरत सिंह, सिपाही मुकेश यादव, संतोष यादव मौजूद रहे। कोतवाल मनोज कुमार पांडे ने बताया कि टीम ने नकदी जब्त की है। नकदी के बारे में सही जानकारी मिलेगी तो वापस कर दिया जाएगा। सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि एफएसटी टीम ने जिले में लोकसभा के दौरान पहली बार नकदी बरामद की है।
बहराइच - सामान्य प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम के लिए चयनित कक्ष-कक्षों का लिया जायज़ा


महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ पोलिंग पार्टियों की रवानगी, पोलिंग पार्टियों के वाहनों की पार्किंग तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को सुरक्षित रखे हेतु स्ट्रांग रूम के लिए चयनित किए गए कक्ष-कक्षों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

प्रेक्षक श्री राय ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोग द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें और इस बात का विशेष ख्याल रखा जाय कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से लेकर मतगणना तक के कार्य सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
                      
बहराइच में भैंस ने मासूम को रौंदकर मार डाला, पिता ने लगाया ये गंभीर आरोप
महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के लौकिहा गांव निवासी चार वर्षीय बालक के पेट में भैंस ने पैर रखकर मसल दिया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकिहा निवासी कंधई बुधवार शाम को भैंस को स्नान करवा रहे थे। जबकि पड़ोसी मनमोहन की पत्नी चार वर्षीय बेटे को लेकर तालाब के निकट मिट्टी निकाल रही थी। इसी दौरान कंधई ने अपनी भैंस छोड़ दी। भैंस ने चार वर्षीय बेटे रितेश ने पेट में पैर रख कर रौंद डाला। पेट बालक का फट गया। कुछ ही देर में बालक की मौत हो गई। इस पर परिवार के लोग रोने लगे। सभी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि बालक की मौत भैंस के हमले में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं मृतक के पिता मनमोहन का कहना है कि जान बूझकर भैंस को छोड़ दिया था। जिसके चलते भैंस ने बालक को रौंद दिया और उसकी मौत हो गई।
बहराइच: ए. के. हास्पिटल हुआ सील