जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था दिये दिशा-निर्देश
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 के मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत मतगणना प्रक्रिया में लगे पुलिस अधिकारियों, जनपदीय पुलिस बल, पी0ए0सी0 व पैरामिलिट्री पुलिस बल (सी०ए०पी०एफ०) आदि को मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी समिति, इमिलिया गुरूदयाल बहराईच रोड गोण्डा में ब्रीफिंग/रिहर्सल/डीब्रीफिंग की गई।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारिया कर ली गयी है। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 05 प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, 25 निरीक्षक, 164 उ0नि0, 07 महिला उ0नि0 सहित करीब 1250 पुरुष एव महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । जिनके पर्यवेक्षण हेतु 05 DySP स्तर के पुलिस अधिकारी लगाये गये है। तथा 02 अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी इस पूरी व्यवस्था के प्रभारी के रूप में लगाए गए हैं । इसके अतिरिक्त 02 कंपनी पी0ए0सी0 व 01 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0 के जवानों की भी तैनाती की गई है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा सभी पुलिसकर्मियों को मतगणना के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। कोई भी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी मतगणना टेबलों के पास न तो जायेगा और न ही ई0वी0एम0 को छुएगा।
सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने , अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि मतगणना प्रक्रिया में ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी किसी को न तो राय देगें और न ही किसी प्रकार की चर्चा करेगें। कौन जीतता, हारता है या कितने मत प्राप्त करता है, इससे कोई सरोकार नही है। ड्यूटी में नामित समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष अपने साथ वीडियों कैमरा, एण्टीराइट उपकरण से सुसज्जित होकर ड्यूटी हेतु आगमन करेगें तथा अपने आस पास होने वाली गतिविधियों को कैमरे में कैद करना सुनिश्चित करेगें।महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि भीषण गर्मी के बीच चिलचिलाती तेज धूप व गर्मी से बचने के लिए धूप का चश्मा, छाता, टोपी, आदि का प्रयोग करेंगे और बताया गया कि जब आप खुले में ड्यूटी करते है तो सूर्य के सीधे सम्पर्क में आने से बचे। सिर, चेहरा, हाथ पैरों को कपड़े से ढके रहे। छाता का प्रयोग करें। ओ0आर0एस0 घोल, घर में बने हुये पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करते रहे, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या एजेन्ट द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए पूर्व की ड्यूटीयों की भांति ही इस मतगणना को भी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराते हुए सभी बलों के गौरवमयी परंपरा में एक और अध्याय जोड़ने में सफल रहे।
Jun 06 2024, 19:50