दुर्गापुर निवासी विनय विश्वकर्मा ने नीट परीक्षा को किया फतह
अमेठी। अपनी लगन और मेहनत के बल पर दूसरे ही प्रयास में नीट परीक्षा को क्वालीफाई करने पर लोगों ने उन्हें डॉक्टर बनने की खुशी में फोन पर बधाइयां दी जो अभी तक जारी है। एमबीबीएस में प्रवेश मिलने पर परिजनों ने खुशी का इजहार किया।
जनपद अमेठी के बॉर्डर गांव स्थित दुर्गापुर निवासी डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा के दूसरे नंबर के सुपुत्र विनय विश्वकर्मा ने सोमवार को घोषित हुई नीट परीक्षा के क्वालीफाई कर लिया। जिससे परिजनों में खुश है। उन्हें देर रात तक बधाई देने वालों का ताता लगा रहा ।
कुछ मिलकर बधाइयां दे रहे थे तो कुछ फोन के माध्यम से बधाइयां दे रहे थे। आपको बताते चलें कि 21 वर्षी विनय विश्वकर्मा की माता कलावती विश्वकर्मा हाउसवाइफ हैं। उनके पिताजी दुर्गापुर बाजार में डेंटिस्ट है।विनय विश्वकर्मा ने अपने दूसरे ही प्रयास में नीट परीक्षा को क्वालीफाई कर समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत किया हैं। उन्होंने नीट परीक्षा में 720 में से 696 अंक प्राप्त किया ।जिससे उनका एमबीबीएस में प्रवेश मिलना निश्चित है उ।न्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस नीट यूजी 2024 में सामान्य रैंक 2555 तथा ओबीसी रैंक 889 है। इनका जन्म 5/05/ 2003 को हुआ था ।जन्मदिन के 1 दिन पहले आए परीक्षा परिणाम ने खुशियों को दो गुना कर दिया। विनय ने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट जेवियर्स सुल्तानपुर तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सुल्तानपुर से की इसके बाद वह तैयारी के लिए राजस्थान कोटा चले गए ।पहले प्रयास में कुछ कमी रह जाने के बाद, उन्होंने लगातार मेहनत किया ।जिससे उन्होंने द्वितीय प्रयास में ही परीक्षा को क्वालीफाई कर लिया ।वह 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे।विनय बचपन से ही होनहार व कुशाग्र बुद्धि के है। वह अपने आदर्शों व संस्कारों को नहीं भूलते हैं। इनके बड़े भाई दिवाकर विश्वकर्मा बीडीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। विनय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।
मीडिया से रूबरू हुए विनय विश्वकर्मा के पिता डॉ दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि हमें खुशी है कि बच्चों की मेहनत रंग लाई। इस अवसर पर रामयज्ञ मौर्य,अशोक कुमार,श्याम शंकर शर्मा, डाक्टर संदीप सरोज, डॉ आलोक साहू,राजेश कुमार यादव, डाक्टर बृजेश यादव, हरिकेश यादव टी एस सी टी जिला मीडिया प्रभारी अमेठी सहित सैंकड़ों लोगों ने बधाई संदेश भेजा है।
Jun 05 2024, 20:37