डीएम ने सीएमओ कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले चार कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के दिए निर्देश
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका, पत्रावलियों के रखरखाव, साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को देखा एवं सभी पटल सहायकों से उनके काम और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली, हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर सरकारी अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर 04 कर्मचारियों क्रमशः शेष पांडे वरिष्ठ सहायक, भोला प्रसाद वरिष्ठ सहायक, तहसीन फातिमा वरिष्ठ सहायक तथा राम आसरे सरोज एच0ई0ओ0 से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह को दिया। इसके साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने एवं कार्यालय परिसर में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय आए और अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें।
Jun 05 2024, 16:20