नालंदा सीट पर जीत के प्रति आश्वस्त दिखे सांसद कौशलेंद्र कुमार : सभी राउंड में रहे आगे, कहा जनता का जनादेश सर आंखों पर
नालंदा : बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से शुरु हुई मतगणना के बाद अब रुझान सामने आने लगे है। बिहार में पीएम मोदी और नीतीश की जोड़ी में नीतीश कुमार बाजी मारते दिख रहे है। यहां एनडीए को बढ़त के बावजूद बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है।
इधर नालंदा लोकसभा सीट पर करीब 13 में राउंड में 1 लाख से अधिक वोटो से आगे रहे एनडीए समर्थित जदयू पार्टी के उम्मीदवार सांसद कौशलेंद्र कुमार सुबह से ही पार्टी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ टीवी पर मतगणना का रुझान देखते नजर आए। हालांकि वह अपनी जीत से काफी अश्वस्त दिखे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी तो यह आंकड़ा ही है शाम तक बहुत कुछ साफ हो जाएगा । हम लोग बिहार में सभी चालीसा सीट पर जीत हासिल करेंगे। इसी तरह पूरे भारत में एनडीए को पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मिल रहे रुझान में हम लोगों ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है आगे भी एनडीए के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे।
अभी पूरे देश भर में आधे ही मतगणना हुए हैं पूरा मतगणना होने दीजिए उसके बाद जरूर हम लक्ष्य को पूरा करेंगे। जिस तरह से जनता ने ईवीएम का बटन दबाया है उससे हमारी पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
नालंदा से राज
Jun 04 2024, 18:53