भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी को हराकर किशोरीलाल शर्मा ने रचा इतिहास
अमेठी।2019 में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को चुनाव हराकर किशोरीलाल शर्मा ने चुनाव में अपनी जीत दर्ज
इतिहास बनाया तो 2024 के चुनाव में कांग्रेस परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को चुनाव हराकर हिसाब बराबर कर लिया।
अमेठी के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ जब किसी गैर गांधी परिवार के सदस्य ने अमेठी से चुनाव जीता है।इसके पहले विद्याधर बाजपेई और कैप्टन सतीश शर्मा के बाद किशोरीलाल शर्मा ने चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है।कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी जीत का श्रेय अमेठी की जनता और गांधी परिवार को दिया है।
लगाता बढ़ता रहा जीत का आंकड़ा
सुबह आठ बजे अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय में कांउन्टिंग शुरू हुई।सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई वही से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बढ़त बना ली और लगातार बढ़त बनाये रहे।हर राउंड में किशोरी लाल शर्मा करीब 7 हजार वोटों से आगे होते गए जो सिलसिला रुका ही नही और चलता ही गया।अंतिम राउंड तक किशोरी लाल शर्मा करीब 1 लाख तीस हजार वोटों से आगे हो गए थे।
शुरू हुआ जश्न
कांग्रेस प्रत्याशी जब 50 हजार के अंतर के आंकड़े को पार कर गए तो कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ने लगी।किशोरी लाल शर्मा भी कांउन्टिंग स्थल पहुँचे और करीब तीन घंटा वहां रुके।कांउन्टिंग स्थल से निकलने के बाद किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस कार्यालय पहुँचे जिसके बाद जश्न का सिलसिला शुरू हो गया और कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का नारा लगाने लगे।हजारों की भीड़ गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय में मौजूद थी और कांग्रेस कार्यालय से लेकर सड़क तक जमकर आतिशबाजी की गई।
कांग्रेस प्रत्याशी के परिवार ने भी जमकर बहाया पसीना
कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की दो बेटियां और पत्नी ने भी पूरे चुनाव में जमकर पसीना बहाया।जिस दिन से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का एलान हुआ उसके बाद से उनकी दोनों बेटियां और पत्नी लगातार अलग अलग विधानसभाओ में जाकर अपने पिता और पति के लिए वोट मांगती रही।
Jun 04 2024, 17:45