सरायकेला : वन एवम पर्यावरण सुरक्षा के लिए भारत यात्रा पर निकले सौरभ दास, कहा-पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ हमारा मिशन है
सरायकेला : पश्चिम बंगाल के सुंदरवन के रहने वाले सौरभ कांति दास वन एब पर्यावरण को बचाने के लिए भारत यात्रा पर निकले हैं । यह पूरी यात्रा सौरभ साइकिल से तय करेंगे जीसीइसी क्रम में वे आज पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के जागरुकता करना हमारा प्राथमिकता है।
उन्होने कहा इसलिए प्रत्येक राज्य की यात्रा कर रहा हूं उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण को बचाने के लिए सबसे जरूरी कार्य है। पेड़ पौधे की कटाई और जंगल में आग लगने से जंगल नष्ट हो रहा जंगल संरक्षण करना , पेड़ नही होने पर जल वायु पर भरी पड़ना समय पर वर्षा नही हो रहा है। पानी की लिये नीचे चला गया जिसको हमे बचाना चाहिए कि हम पानी को बचाकर रखें ताकि आने वाले समय में इस पानी का उपयोग किया जा सके उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का भी उपयोग पर्यावरण के लिए खतरा है ।
इसलिए हमें चाहिए की प्लास्टिक का उपयोग न करें क्योंकि प्लास्टिक से न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान होता है बल्कि मानव समाज के स्वास्थ्य पर भी इसका गलत प्रभाव पड़ता है और प्लास्टिक से कई सारी बीमारियां होती हैं इसलिए प्लास्टिक को हमें छोड़ना होगा सौरभ ने कहा कि मैं जहां से भी गुजर रहा हूं रोड पर या फिर स्कूलों की दीवारों पर अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखे होते हैं हमको और आपको चाहिए के स्लोगन में जो लिखा है। उसे पर चलने की चिंतन करनी चाहिए सौरभ की यात्रा बंगाल से शुरू हुई है और बंगाल के कई जिलों से होते हुए आज वे जमशेदपुर पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने कई बच्चों को भी जागरूक करने का प्रयास किया और इसी तरह से जागरूक करते हुए वह पूरे भारत का भ्रमण करेंगे ।











Jun 03 2024, 21:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k