तस्करी के लिए ले जाए जा रहे पशुओं के साथ बाराचट्टी डंगरा मोड़ से ट्रक चालक व उप चालक गिरफ्तार
गया। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डंगरा मोड़ पर रविवार को रात्रि में बाराचट्टी थाने के पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर एक मवेशियों लदे मिनी ट्रक के साथ चालक व उपचालक को मौके पर हीं गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार चालक का नाम अयूब खान पिता कयूम खान जो ग्राम खाप के और उपचालक कारू कुमार पिता उमेश पासवान ग्राम दौलतपुर दोनों गया जिले के अंतर्गत थाना चेरकी के रहने वाले हैं। इसकी जानकारी बाराचट्टी थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद ने दी है।
बताया कि पकड़े गए कुल 25 मवेशियों को औरंगाबाद जिले के देवकुंड गौशाला में सुरक्षित सभी पशुओं को पहुंचाया गया वहीं गिरफ्तार चालक और उपचालक को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई चल रही है तथा पुलिस इस मामले में और भी अग्रिम कार्रवाई हेतु जुटी है।
इधर सूत्र बताते हैं कि पशु तस्करों के द्वारा यह खेल लगातार रात्रि का समय जारी रहता है जो बाराचट्टी नेशनल हाईवे से होते हुए डंगरा, मोहनपुर से लखैयपुर से फतेहपुर, पहाड़पुर होते हुए आसानी से बंगाल के लिए निकल जाते हैं। बताया जाता है कि पशु लदे छोटी - बड़ी वाहनों पश्चिम की ओर से NH-2 से होते हुए 71 माइल से फिर बाराचट्टी के तरफ लौटते हुए बाराचट्टी डंगरा मोड़ से कुच करते हुए डंगरा, मोहनपुर, फतेहपुर होते हुए बंगाल कुच कर जाते हैं। बताया यह भी जाता है कि इस दौरान इन वाहनों की रफ्तार हवा से बात करती है।
रिपोर्ट : गणेश गुप्ता
Jun 03 2024, 18:26