नगर आयुक्त ने नाला नालियों की सफाई की समीक्षा बैठक की, दिए यह सख्त निर्देश
गया : नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में नाला नालियों की सफाई की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में उप नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी सफाई, सभी सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
नाला/नाली की सफाई की समीक्षा बैठक के क्रम में बताया गया कि अधिकतर वार्ड में नाला/नालियों की सफाई लगभग 80 प्रतिशत हो गई है एवं बाकी के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रही है।
बैठक में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 06, 10, 27, 29 और 36 में कुछ नाली की सफाई नहीं हुई है। वैसे वार्ड के सफाई जमादार एवं सफाई जोनल प्रभारी को निर्देश दिया गया कि चार से पांच दिनों के अंदर नालियों की सफाई पूर्ण करा लें, अन्यथा कार्यवाई की जाएगी।
मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिस वार्ड में यदि कुछ नाली लिस्ट में छूट गया हो एवं सफाई जरूरी है तो उसमे सफाई कार्य अविलंब शुरू कराएं।
समीक्षा में यह भी निर्देश दिया गया कि द्वितीय पाली में जल्द कार्य कराकर सफाई पूर्ण कराएं। बड़े नालों की समीक्षा के क्रम में बताया गया की इकबलनगर, सूर्यदेव नगर नाला, नादरागंज नाला की सफाई पूर्ण हो गई है। मनसर्वा नाला एवं बॉटम नाला की सफाई दो दिनों में पूरी हो जायेगी।
कुजापी नाला की सफाई निविदा के माध्यम से संवेदक द्वारा कराई जा रही है, कुछ वार्ड पार्षद द्वारा संवेदक के कार्य पर शिकायत की गई थी, जिसके आलोक में संवेदक को नोटिस किया गया था।
नोडल पदाधिकारी सफाई द्वारा बताया गया कि चार दिन में कुजपी नाला की सफाई पूरी करा ली जाएगी।
गदालोल नाला की सफाई हेतु लिस्ट में पूर्व से नही लिया जा रहा था, जिसे विशेष रूप से आदेश देकर सफाई कराई जा रही है।
सभी कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है कि सफाई में नाली स्लैब टूट गया हो, पहले लाल कपड़ा से मार्किंग कराते हुए अविलंब स्लैब मरम्मती कराएं।
नाज़रथ स्कूल के सामने नाला की सफाई कराने का निर्देश दिया गया। नाला के आस पास अतिक्रमण को हटाने हेतु नगर प्रबंधक को निर्देश दिया गया।
सफाई से जुड़े सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सफाई जमादारों से चार पांच दिनों के अंदर नाला नालियों की सफाई सुनिश्चित कराएं अन्यथा इसमें कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी सफाई पर्यवेक्षक को सख्त निर्देश दिया गया कि नाली सिल्ट का उठाव गैंग प्रभारी, वाहन प्रभारी से गाड़ी लेकर करना सुनिश्चित करेंगे, यह दायित्व सभी सफाई पर्यवेक्षक को दिया गया।
गया से मनीष कुमार
Jun 03 2024, 17:35