पुरखों की जमीन में हिस्सा मांगने पर घर के मुखिया समेत आधा दर्जन परिवार के लोगों को मारपीट कर किया गंभीर, अस्पताल में भर्ती
गया। जिले के परैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा टोला महद्दीचक गांव में भूमि विवाद को लेकर लोहे के रड, लाठी डंडे गड़ासा समेत अन्य हरवे हथियार से घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
मारपीट की इस घटना में घर के मुखिया सत्येंद्र यादव को मारकर अधमरा कर दिया गया सर में कई टांके लगे हैं। इसके अलावा घर के अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की गई है। इनमें सुरेश यादव, प्रमिला देवी, लुर्की देवी, मोहन यादव वृद्ध, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में कराया जा रहा है।
वहीं गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र यादव की स्थिति चिंता जनक बताई जा रही है। घटना को लेकर सत्येंद्र यादव ने बताया, पुरखों की 2 एकड़ 72 डिसमिल धनखेती की जमीन को लेकर आरोपी पक्ष के मिथिलेश यादव पिता रामवृक्ष यादव, उपेंद्र यादव पिता दोनों रामवृक्ष यादव, कमलेश कुमार, मिथलेश यादव मनीष कुमार, उपेंद्र यादव ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा परैया के कुरमन गांव के रहने वाले अपने रिश्तेदारों व सगे संबंधियों को भी आरोपी पक्ष ने बुलाकर सभी ने मारपीट की है।
जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने परैया थाना की पुलिस समेत गया के पुलिस कप्तान आशीष भारती से न्याय की गुहार की अपील की है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 02 2024, 16:25