आमस में गोलीबारी के घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा, गोली लगने से एक व्यक्ति हो गया था घायल
![]()
गया। बिहार के गया में गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी के घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी की घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति घायल भी हो गया था।
पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के 10 घंटे के अंदर कार्रवाई की है। दरअसल गया जिले के आमस थाना अंतर्गत ग्राम हमजापुर में अपराघियों ने गोलीबारी की घटना की गई थी। जिसमें घटना कारित करने वाले दो अपराधी मुख्तार खान और शाहिद खान को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर की है।
![]()
एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि 30 मई 2024 को आमस थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम हमजापुर में गोलीबारी की घटना कारित की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण की और आसपास के लोगों से जानकारी को एकत्रित किया गया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भेजाया गया। इस संबंध में वादी के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर आमस थाना में कांड संख्या 153/24 दर्ज किया गया और इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई।
घटनास्थल पर एफ.एस.एल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भेज कर जांच कराई गई थी। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं असूचना संकलन कर इस कांड के प्राथमिकी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इस दौरान दोनों अपराधी को घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों अपराधी से जब पूछताछ किया गया तो उसने इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा है। गिरफ्तार दोनों आरोपी पर झारखंड राज्य के रांची समेत गया जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।




गया : जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा जहानाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अतरी विधानसभा में हो रहे मतदान पूरी तरह स्वच्छ, पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।



गया : विगत कुछ दिनों से गया जिला का तापमान 45 डिग्री से ऊपर रह रहा है। जिसके कारण हीट वेव का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी है। हीट वेव को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल में हीट वेव से जुड़े मरीजों को क्या-क्या सुविधा मिल रही है। इसका जायजा लेने मगध मेडिकल अस्पताल गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम पहुंच गए।
Jun 01 2024, 21:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
85.4k