गया पुलिस की कार्रवाई : हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कांडों में वांछित और इनामी कुख्यात अपराधी को दबोचा, कई महीनों से पुलिस को थी तलाश
गया : जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कांडों में वांछित और इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इनामी कुख्यात अपराधी पर ₹50000 का इनाम घोषित था। इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान, पिता- जय प्रकाश उर्फ अजय पासवान डेल्हा थाना क्षेत्र के सुरखी मिल बैरागी का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर की है।
गया के एसएसपी ने बताया कि गया जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर गया पुलिस के द्वारा कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी दौरान सूचना मिली थी कि इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान कई कांडों में फरार चल रहा है जो डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी के पास आया हुआ है। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जिसके बाद पुलिस वहां पर पहुंच कर छापेमारी किया तो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे खदेड़कर कर पकड़ा गया और थाना पर लाकर पूछताछ किया गया।
बीते 19 फरवरी 2024 को केंद्रीय विद्यालय के मैदान में मोहल्ले के लड़के के साथ मिलकर क्रिकेट खेल रहे थे, तो अचानक अमन पासवान और उनके अन्य सहयोगियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से करने के नियत से गोली मारी गई थी। जिस मामले में भी यह फरार चल रहा था। गिरफ्तार इनामी कुख्यात अपराधी अमन पासवान पर डेल्हा थाना समेत अन्य थाना में 9 मामला दर्ज है। सभी मामलों में यह फरार चल रहा था।
गया से मनीष कुमार
Jun 01 2024, 21:09