*डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश, मतगणना स्थल पर जुटाई जाएं सभी जरूरी सुविधाएं*
गोण्डा - मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर डीएम ने सभी सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल पर बैठक कर सभी व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए।
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं पूरी होनी चाहिए। भारत संचार निगम लिमिटेड कंट्रोल रूम में टेलीफोन की हंटिंग लाइन लगाए। पत्रकार कक्ष एवं सातों विधानसभा के पंडाल में भी हाई स्पीड इंटरनेट व्यवस्था होनी चाहिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मतगणना स्थल पर बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।
डीएम ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए एवं पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अन्य अधिकारियों को मतगणना पंडाल में सीटीवी कैमरे, मतगणना की वीडियोग्राफी कराएं जाने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर अग्निशमन वाहन एवं कर्मचारियों की तैनाती करने के लिए अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया। एएसपी ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को सभी मतगणना कार्मिकों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर तैनात प्रत्येक कर्मचारी को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाए, इसके अलावा उन्होंने सभी एआरओ को निर्देश दिए कि वह चार जून से पहले मतगणना की टीम को अच्छी तरह से चेक कर लें यदि कहीं रिजर्व दल को लगाने की जरूरत पड़ती है तो लगाया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, समस्त एआरओ सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित है।
Jun 01 2024, 19:02