*स्काउटिंग आपातकाल में हमें जीने की कला सिखाती है*
गोंडा- स्काउटिंग आपातकाल में हमें जीने की कला सिखाती है और कला के माध्यम से छात्र छात्राओं में नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है। यह विचार शुक्रवार को फातिमा इंटर कालेज में आयोजित समर कैम्प के मुख्य अतिथि स्काउट कमिनश्वर ज्ञानेश गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि पढाई के साथ-साथ स्काउट गाईड का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आपातकालीन व कम संसाधन में अपना व दूसरों की मदद कर। कार्यक्रम का संचालन स्काउट गाइड अध्यापिका वंदना शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कथक नृत्यांगना ज्योति किरन रत्न व मीसा रत्न को विद्यालय की तरफ से पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। दस दिवसीय ग्रीष्म शिविर में छात्र छात्राओं को नृत्य कला (कथक) का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट गाइड प्रशिक्षक दीपाशुं श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व व संचालन में बच्चों ने नियमित कार्यशाला में पाक कला, बागवानी, सिलाई कढाई, आर्ट काफ्ट,विज्ञान के नवीनतम माडल जिसमें बारिश होने के पहले बजने वाला बारिश अलार्म, सोलर कुफ़र, सोलर पैनल, प्राथमिक उपचार, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी समझते हुएपौधरोपण कला,वैदिक गणित आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
अंग्रेजी कार्यशाला में पश्चिमी चंपारन से आये अग्रेंजी शिक्षक अरूण कुमार डेविड ने अंग्रेजी भाषा की त्रुटियों का सुधार कराते हुए छात्र छात्राओं को अंग्रेजी में भाषण देने की कला को सिखाया । कक्षा आठ के हर्षित पान्डेय ने अंग्रेजी में स्पीच दिया। विद्यालय में कक्षा सात के छात्र मन्नत पान्डेय ने फायर ऐलार्म, अंश गुप्ता फक्शन आफ हार्ट, शुभि द्विवेदी, संस्कार कसौधन, जान्हवी पान्डेय, वीरांगी पान्डेय, दीप्ती पान्डेय ने ग्रामीण परिवेश का किचन,मांडवी गुप्ता, आशुतोष पान्डेय, शिवांस मिश्र ने मार्डन किचन, प्राथमिक उपचार में अनुज द्विवेदी, यशकांत शुक्ल,लक्ष्य तिवारी अनीश आर्या, छात्रा अहरमा नेओसियन मोबाइल माडल बना कर अपने अपने बेहतर कला का प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओ द्वारा बनाये गये माडल को देखने के लिए भारी संख्या में अभिभावक भी पहुंचे।
कार्यक्रम में जूनियर क्लास के छात्र छात्राओं, सीनियर क्लास के छात्र छात्राओं ने कथक नृत्य में तीन ताल, यमुना के तट पर नाचै कन्हैया, घुघरू की झनकार का सजीव चित्रण करके लोगों का मनमोह लिया। इसी क्रम में टेलरिंग में किरन पान्डेय, निशा पान्डेय, पूनम मोर्या, शौर्य विज्ञान प्रदर्शनी में नमिता मिग्रा, मनीष शुक्ला, पन्नू लाल, पाकशालामें आकांक्षा वर्मा, रीतू पान्डेय, साधना मिश्रा, बागवानी में इंदू दुबे, अनीता विश्वकर्मा, निधि शास्त्री, प्राथमिक उपचार में मनीष गुप्ता, मोहम्मद सुलभ, पूनम सिंह ने स्कूली बच्चों को विभिन्न प्रकार के माडल तैयार कराके बेहतर प्रदर्शन करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मरियानुस होरो ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसी विभिन्न कल्याणकारी कार्यशालाओं का आयोजन समय समय पर करते रहेगें। इसके लिए बच्चों के साथ साथ अभिभावकों का सहयोग भी आवश्यक है। इस मौके पर राहुल तिवारी एडवोकेट, वीरेन्द्र बहादुर पान्डेय, राज कुमार राय, सिस्टर मैरी, सिस्टर अनीता, वंदना शुक्ला, उर्मिला शर्मा ,तुषार सिंह, स्नेहलता सिंह, विपिन विहारी, राजेश सिंह, सोमेश्वर त्रिपाठी, प्रदुम्मन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
Jun 01 2024, 18:33