गया में गर्मी का कहर : मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती हीट वेव के तीन मरीजों की हुई मौत, तीन दर्जन का चल रहा इलाज
गया : बिहार के गया में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस भीषण गर्मी के बीच हिट वेव ने जान लेनी शुरू कर दी है। गया में पिछले 48 घंटे के भीतर तीन लोगों की मौतें हो जाने की खबर है। यह सभी गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान तीनों मौतें हुई है।
मेडिकल में इलाज के दौरान हुई मौत, कई गंभीर
गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हिट वेब के करीब 3 दर्जन मरीज भर्ती है। इसमें तीन मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 48 घंटे के भीतर यह तीनों मरीजों की मौत हुई है। हिट वेव के तीन मरीजों की मौत के बाद सनसनी फैल गई। वही, बताया जा रहा है कि हीट वेव के कुछ मरीजों की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। तीन की मौत होने की पुष्टि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने की है।
हिट वेव के मरीजों के लिए 50 के करीब बेड सुरक्षित
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हिट वेब के मरीजों के लिए 50 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। गया का तापमान 47 डिग्री से पार चला गया है। ऐसे में हिट वेव की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। मगध मेडिकल कॉलेज में अस्पताल में लगातार हिट वेब के मरीज आ रहे हैं। इसके बीच तीन मरीजों की मौत से सनसनी फैल गई है। मेडिकल के अधीक्षक ने बताया कि भर्ती तीन मरीजों की मौत हुई है। हिट वेब के मरीज की बढती संख्या को देखते हुए पूरी व्यवस्था है।
चार दिनों से कहर बरपा रहा हिट वेव
गया में इन दिनों काफी गर्मी पड़ रही है। पिछले 54 सालों का रिकॉर्ड भी टूटा है। गया का अधिकतम पारा 47 डिग्री से पर चला गया है। इधर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की मौत हुई है, जो की हिट वेव से पीङित थे। भर्ती 30 और मरीज का इलाज चल रहा है, जो कि हिट वेब से ग्रसित है।
इलाज के लिए भर्ती हिट वेव के तीन मरीजों की हुई है मौत: मेडिकल अधीक्षक
इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर विनोद शंकर सिंह ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हिट बेव के तीन मरीजों की मौत हुई है। अभी 30 मरीज का इलाज चल रहा है। अस्पताल में सारी सुविधा रखी गई है।
गया से मनीष कुमार
Jun 01 2024, 14:34