/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz लोकसभा चुनाव : नालंदा मे मंत्री, सांसद,जिलाधिकारी और एसपी ने किया मतदान, कहा-लोकतंत्र सर्वोपरि* Nalanda
लोकसभा चुनाव : नालंदा मे मंत्री, सांसद,जिलाधिकारी और एसपी ने किया मतदान, कहा-लोकतंत्र सर्वोपरि*

नालंदा : लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग हो रही है।

इधर नालंदा में शांतिपूर्ण माहौल में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह के 10 बजे तक 12 प्रतिशत लोगों ने अपने अपने मत का प्रयोग किया है। वही बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने पैतृक गांव वेन के मध्य विद्यालय बूथ संख्या 238 पर अपने मत का प्रयोग किया। इस मौके पर उनके पुत्र शुभम कुमार भी मौजूद थे। वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार मध्य विद्यालय हैदरचक गांव में अपने मत का प्रयोग किया।  

इसी तरह नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर अपनी पत्नी अदिति सिंह और एसपी अशोक मिश्रा बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय के 219 नंबर बूथ पर आम आदमी की तरह कतार में खड़े होकर अपने अपने मत का प्रयोग किया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सर्वोपरि है। सभी मतदाता घरों से निकल कर वोट अवश्य करें। दस बजे तक 12 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। सभी केंद्रों पर शेड और पेयजल की समुचित व्यवस्था हैं। आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को पौधा देकर उनका हौसला बढ़ाया गया।

नालंदा से राज

कड़ी सुरक्षा के बीच नालंदा में मतदान शुरू , 22 लाख 77 हजार 790 मददाता 29 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला

कड़ी सुरक्षा के बीच नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 2365 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू हो गया |

जिले में कुल 22 लाख 77 हजार 790 मतदाता अपने अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 11 लाख 96 हजार 965 पुरुष तो 10 लाख 91 हजार 206 महिला वोटर हैं।

साथ ही, इसमें 69 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। वे अपने बूथों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह सात से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां कर ली गयी हैं। शाम छह बजे तक जो भी मतदाता वोट की पंक्ति में खड़े हो जाएंगे, उनको वोट डालने तक मतदान कराया जाएगा। कुल 2,365 बूथों पर मतदान करने के लिए 11 हजार 500 मतदान कर्मी लगाये गये हैं। इसके साथ ही, हर बूथ पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टी वोट पड़ी ईवीएम को लेकर बिहारशरीफ स्थित नालंदा कॉलेज पहुंचेंगे। वहां बनाये गये वज्रगृह में ईवीएम जमा करेंगे।चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एक बूथ पर चार की संख्या में जवान तैनात किये गये हैं।

इसी प्रकार, आठ सुपर जोनल, 29 जोनल मजिस्ट्रेट, 246 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ साथ जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा घूम घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे | इस बार लोकसभा चुनाव में 29 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं | इनके भाग्य का फैसला 4 जून को होगा |

नालंदा में चुनाव ड्यूटी में लगे 3 जवान हीटवेव के हुए शिकार, 2 सदर अस्पताल में भर्ती

नालंदा - जिले में भीषण गर्मी के बीच 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैनात पैरामिलिट्री फोर्स के तीन जवान हीटवेव का शिकार हो गए। इनमें से दो जवानों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक जवान का इलाज कल्याण बीघा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ- 2 संजय जायसवाल जवानों का हाल जानने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। 

बीएसएफ के जवान अतर सिंह और तेग बहादुर छत्री को चुनावी ड्यूटी के लिए नालंदा जिला में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था। कल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैनात किए गए जवान भीषण गर्मी का शिकार हो गए।

बीएसएफ के कामांडिंग ऑफिसर रामू बहादुर ने बताया कि जवान पीठासीन पदाधिकारी के साथ बूथ पर ड्यूटी करने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि जवानों को लू लग गई थी। फिलहाल सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

सीएस डॉ श्यामा राय ने बताया कि हीट बेब के मरीजों के लिए अस्पताल में इलाज के व्यापक इंतजाम है । अलग से वार्ड की भी व्यवस्था है।

नालंदा से राज

नालंदा में अंतिम चरण में कल होगा मतदान : ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों पर निकले मतदान कर्मी , डीएम घूम-घूमकर ले रहे जायजा

नालंदा : जिले में अंतिम चरण में कल शनिवार 1 जून को मतदान होना है। नालंदा लोकसभा क्षेत्र में 2364 मतदान केंद्रों पर कल 22 लाख 77 हजार 790 मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करेंगे।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा, एसडीपीओ नुरुल हक, एसडीएम अभिषेक पलासिया लगातार सभी डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण कर रहे हैं। ताकि कर्मियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो वहीं दो दिन के लिए शहर के ट्रैफिक रूट को भी बदला गया है।

डीएम ने कहा कि नालंदा में होने वाले लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव के लिए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी ईवीएम एवं मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर रवाना हो रहे हैं। जो शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगे।

नालंदा से राज

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव पर पलटवार, कहा-राजद का मतलब दलाली ठेकेदारी रंगदारी और भ्रष्टाचार

नालंदा : सातवें चरण के चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी नालंदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परवलपुर प्रखंड के अस्तुपुर, सोनचरी, किस्तीपुर, बाना बीघा सहित कई गांवों में उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की।  

मीडिया से बात करते हुए नालंदा में एनडीए समर्थित प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में प्रचार प्रसार के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी के कन्याकुमारी जाने के सवाल पर कहा कि बड़बोलापन लालू प्रसाद को किस दशा में पहुंचाया है, यह तेजस्वी यादव जानते हैं। तेजस्वी यादव का बड़बोलापन कही इनके पिता के दशा में पहुंचा दे। जो भी वह बोलते हैं कि हम उनके महबूबा हैं, उनको शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजद का मतलब दलाली, ठेकेदारी, रंगदारी और भ्रष्टाचारी है। उन्होंने कहा की राजद का यार आतंकवादी, उग्रवादी और भ्रष्टाचारी हैं  

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत करें। आज प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी विकसित भारत के संकल्प को सरकार करने जा रहे हैं। अराजकता फैलाने वाले राजद, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का यहीं पर समापन इसी चुनाव में करना है ताकि 2025 में अराजकता और लालटेनिया युग का सपना ना साकार हो सके। 

उन्होंने कहा कि 1 जून को इंडिया गठबंधन विलाप करने जा रहा है, सैड सोंग की तैयारी कर रहा है। 4 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपार बहुमत से 400 पार होने जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि राजद वाले जनता के गाड़ी कमाई लौटकर यह अपराधी और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करते हैं। इन्होंने बिहारी शब्द को गाली बना दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए को जनादेश था है और रहेगा।

इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता सोनू मुखिया, महेंद्र यादव, वीरेंद्र गोप, अमित कुमार, विद्यार्थी मौजूद थे।

नालंदा से राज

प्रचार के अंतिम दिन नालंदा पहुंचे तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा 4 जून के बाद चाचा लेंगे बड़ा फैसला

नालंदा - चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नालंदा पहुंचे । जहां हिलसा के योगीपुर में आयोजित इंडिया समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी डॉ संदीप सौरव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर लोगों से वोट करने की अपील की। 

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा की इंडिया गठबंधन का यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने एव भाईचारा बढ़ाने का लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा की मोदी जी 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे कितने लोगों को रोजगार मिला। हमने 17 महीना में 5 लाख लोगों को नौकरी दिए। 2020 में हमने वादा किया था कि सत्ता में आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे तो चाचा कहते थे कि नौकरी कहां से लाएगा अपने बाप के यहां से नौकरी लाएगा। तो चाचा जी मेरे साथ थे तो मुख्यमंत्री बने और उन्हीं की हाथों से 5 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र बंटवाया।

कहा कि वो कहते थे कि संभव नही है तो हमने उसे संभव कर दिखाया और 3 लाख नौकरी भी जल्द आएगा। हमलोगों ने नौकरियां दी मानदेय को बढ़ाया। चाहे आंगनबाड़ी, टोला सेवक, विकास मित्र ,शिक्षा मित्र ,दलित महादलित ,अति पिछड़ा लोगों को 75% आरक्षण दिलवाया, हम लोगों ने जातीय जनगणना करवाया, रात को अस्पताल में छापा मारते थे कि डॉक्टर आए कि नहीं लोगों को दवा मिल रहा है कि नहीं और तब तक चाचा ही पलट गए।4 जून के बाद फिर चाचा पलटी मारेगें। 

मौके पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य एवं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी मौजूद थे।

नालंदा से राज

चुनाव कराने सिवान से आए जवान की मौत, हीट बेव बताया जा रहा कारण

नालंदा : जिले में सिवान से लोकसभा चुनाव कराने आए एक होमगार्ड जवान की बेहोश होने के बाद संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मौत के बाद जवानों में चर्चा है कि हीट बेब के कारण तबियत बिगड़ने से मौत हुई है। मृतक सिवान जिला के नौतन थाना के सिमरिया बिंद टोला निवासी स्व शंकर प्रसाद बिंद का 54 वर्षीया रमेश प्रसाद बिंद है। 

वे 7वें चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 26 मई की शाम चुनावी ड्यूटी में सिवान से नालंदा आए थे। वे अन्य जवानों के साथ दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित बियावानी के जेपी इंस्टिट्यूट में ठहरे हुए थे। आज चुनावी ड्यूटी का कमान कट चुका था। वहीं जबकि एक और जवान जनार्दन सिंह भी बेहोश होकर गिर गए। जिन्हे सदर अस्पताल बिहारशरीफ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ओनर देने के बाद को उनके पैतृक गांव भेजा गया। इसके साथ ही बुधवार की शाम हीट स्ट्रोक के कारण शिक्षक की तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। शिक्षक इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मोहन चक गांव निवासी विजय कुमार सिंहा उर्फ़ सुरेंद्र प्रसाद थरथरी मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे। 

स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य उम्दा कुमारी ने बताया कि लू लगने से बीमार दिख रहे थे । हालांकि लू लगने से मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

नालंदा से राज

पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशा प्रवीण पहुंची बिहारशरीफ, कहा-मुसलमानों को यतीम बच्चे समझते हैं विपक्ष

नालंदा - जदयू की पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन गुरुवार को नालंदा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए समर्थित प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के समर्थन में बिहारशरीफ के अल्पसंख्यकों को एनडीए के पक्ष में वोट देने के लिए घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया। 

इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि बिहार में बहार है और नीतीशे कुमार है। विपक्ष के द्वारा आरक्षण पर खतरा बताए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमेशा मुसलमान को इन लोगों ने डरा डरा करके सिर्फ वोट लेने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि जो विपक्ष के लोग हैं वह मुसलमान वोटो को इस तरह से इस्तेमाल करते हैं कि मुसलमान को यतीम बच्चे समझते हैं और जब इलेक्शन आता है तो यह लोग गोद में बैठा लेते हैं और इलेक्शन खत्म हो जाता है तो यतीमखाने भेज देते हैं। सिर्फ मुसलमान का वोट बटोरना इनकी आदत हो गई है। मुसलमान को ठगने और छलने का काम किया है। लेकिन अगर जो भी काम कोई अगर मुसलमान के हित में किया है तो वह सिर्फ नीतीश कुमार हैं। 

MY समीकरण के लालू यादव के साथ रहने पर उन्होंने कहा कि मुसलमान अब होशियार हो चुके हैं, लालू यादव MY समीकरण जरूर बनाएं, लेकिन सारा मलाई सिर्फ यादव खा गया और मुसलमान को मठ्ठा भी नसीब नहीं हुआ।

नालंदा से राज

खेत में काम करने से मना पर मजदूर की गोली मार हत्या , पुलिस बता रही जमीनी विवाद

नालंदा : जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र इलाके के अमात हुराड़ी गांव में खेत में काम करने से मना करने पर बदमाशो ने मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक रामजी बिंद के पुत्र ने बताया कि राजू महतो ने अपने खेत को रामजी बिंद को पट्टा पर दिया था। जिसमें मृतक मजदूरी किया करता था। गांव के ही अनिल महतो और उसके पुत्र संतोष कुमार ने जबरन उसे अपने खेत मजदूरी करने को कहा जिसपर उसने मना दिया। 

इसी खुन्नस में बुधवार की देर रात जब वह अपने खेतों को पटवन करने जा रहा था। इसी दौरान पिता पुत्र ने रामजी बिंद को देखते ही उसके ऊपर गोलियों की बरसात कर दी। जिससे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर चिकसौरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया जमीनी विवाद में हत्या की बात पता चल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

नालंदा से राज

रोड नहीं तो वोट नहीं मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन विगत 20 वर्षों से ग्रामीणों की मांग नही हुई पूरी

 

हरनौत प्रखंड की सोराडीह पंचायत अंतर्गत जगतपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीणें ने रोड नहीं तो वोट नहीं नारा के साथ प्रर्दशन किया तथा जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की ।

क्या है ग्रामीणों की मांग 

प्रदर्शनकारियों में मुन्ना , संभू , प्रवीण ,नीतीश ,रौशन ,राजू ,राजेश ,श्रवण सहित अन्य शामिल थे। उक्त ग्रामीणों का कहना कि विगत 20 वर्षों से लगातार सड़क निर्माण हेतु(जगतपुर छठ घाट से जगतपुर गांव तक एवं देवी स्थान से होते हुए जगतपुर गांव तक)जनप्रतिनिधियों से मांग करने के बावजूद आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। जगतपुर गांव का मुख्य निकास का पक्कीकरण न होने से समस्त ग्राम वासियों को पूरे वर्ष काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में 3 महीना अवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जाने के कारण समस्त ग्राम वासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है ।बार-बार जनप्रतिनिधियों से सड़क का मांग करने के बावजूद सड़क का निर्माण न कराया जाना समस्त समस्त ग्राम वासियों के अनुरोध को अनदेखा करने जैसा है। इस कारण समस्त ग्रामवासियों ने निर्णय लिया है कि लोस आम निर्वाचन 2024 का पूर्ण रूप से बहिष्कार करूंगा।

 ग्रामीणों ने कहा कि इस कच्ची पगडंडी के सहारे

गॉव के लोगों का छठ घाठ ,खेतों में फसल लाने हेतु आवागमन ,अर्थी, शादी-ब्याह समारोह समारोह सम्पन्न होता है। लेकिन एकबार भी गांव का न निरीक्षण किया और न निर्माण को लेकर कोई पहल की गई। इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे। 

उन्होंने यह भी कहा कि कई बार पगडंडी वाली सड़क से गुजरते समय सड़क के किनारे पईन में भी गीर जाते हैं। 

क्या कहते हैं बीडीओ

वहीं इस संबंध बीडीओ उज्जवल कांत ने बताया कि जगतपुर गांव में वोट बहिष्कार करने की सूचना मिली है । वहां पर सेक्टर पदाधिकारी को भेजा गया है। बताया कि अभी आचार संहिता संहिता लगा है नया काम नहीं होगा। ग्रामीणों से जाकर हम खुद मिलेंगे।