अभाविप कार्यकर्ताओं ने पीयू के छात्र हर्ष राज को अर्पित किया श्रद्धांजली, सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई का किया मांग
गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध बिहार नेशनल कॉलेज में अध्ययनरत छात्र हर्ष राज की वामपंथी छात्र संगठन आइसा के गुंडे व अन्य के द्वारा पीटकर हत्या किए जाने के कृत्य की निंदा करती है और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर संलिप्त सभी दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है।
देश में निरंतर ऐसी घटनाओं से यह स्पष्ट है कि वामपंथी छात्र संगठन किस प्रकार से दुर्दांत गुंडों का आश्रय बने हुए हैं। आइसा तथा एसएफआई जैसे वामपंथी छात्र संगठनों की शैक्षिक माहौल को दूषित बनाने में प्रमुख भूमिका लगातार सामने आ रही है। आइसा के पदाधिकारियों द्वारा इस घटना को लेकर चंदन की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने की बात सामने आई है किंतु जिस कुत्सित मानसिकता को लेकर कार्यकर्ता ने हत्या की ऐसी मानसिकता और विचार देने का कार्य तेज़ी से इन वामपंथी संगठनों द्वारा ही किया जा रहा है। ऐसे में किसी एक की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने से ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगने वाली है अपितु ऐसे छात्र संगठनों पर भी लगाम लगाए जाने की आवश्यकता है।
जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आइसा कार्यकर्ता ने कायरना हमला कर एक होनहार छात्र का हत्या कर देता है जो अत्यंत दुखद और निंदनीय है। ऐसे घटना से विश्वविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हैं कि परिसर में सुरक्षा के नाम पर प्रशासन कितना असंवेदनशील हो गई है। हर्ष राज जी के पिता दैनिक भास्कर वैशाली में रिपोर्टर है जिनका इकलौते पुत्र हर्ष राज थे। राज्य सरकार को अविलंब मुआवजा देना चाहिए। अभाविप ऐसे असामाजिक तत्वों को परिसर में मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करता रहेगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विनायक कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि," पटना विश्वविद्यालय परिवार के छात्र की इस निर्ममता के साथ हत्या किए जाने का कृत्य बेहद शर्मनाक है, अभाविप इस प्रकरण में संलिप्त आइसा छात्र संगठन के कार्यकर्ता के विरुद्ध कठोरमत कार्रवाई करने की मांग करती है। वामपंथी छात्र संगठनों द्वारा केरल से लेकर बिहार तक इस तरह के कई प्रकरण सामने आ रहे हैं, ऐसे में इन वामपंथी संगठनों की संगठनात्मक कार्यशैली एवं पद्धति की वास्तविकता सामने आ गई है। अभाविप, मृतक छात्र के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करती है। वामपंथियों को शैक्षणिक परिसरों से दूर रखकर ही छात्रों को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इस अवसर पर अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, विशेष आमंत्रित सदस्य सुरज सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, नगर मंत्री विनायक कुमार, गया कॉलेज अध्यक्ष हर्ष राज, जीबीएम कॉलेज अध्यक्ष प्रगति मिश्रा, अमरजीत सिंह, आलोक कुमार, चंदन कुमार, रौशन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, राहुल सिंह, सौरभ कुमार, सक्षम कुमार श्रद्धासुमन अर्पित किए।
गया से मनीष कुमार
May 31 2024, 20:00