सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौराहों पर सुराही में ठंडा पानी व मिष्ठान राहगीरों को खिला पिलाकर पुण्य कमाया
मनकापुर (गोंडा)। चिलचिलाती धूप में प्यासे राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए मनकापुर के बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चौराहों पर सुराही में ठंडा पानी व मिष्ठान राहगीरों को खिला पिलाकर पुण्य कार्य किया जा रहा है।
मानस मंगल दल सेवा समिति के द्वारा पशु पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पात्रों में पानी भरकर जगह- जगह रखा जा रहा है ताकि प्यास से किसी जीव की जान ना जाए। सूरज की इस तपन में पशु पक्षी, मनुष्य सभी भयंकर गर्मी से बेहाल हैं ऐसे में उन्हें पानी पिलाकर यह पुनीत कार्य किया जा रहा है।
जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है मानस मंगल दल सेवा समिति के संस्थापक आर के नारद ने बताया गर्मी से परेशान लोगों को राहत देने के उद्देश्य से प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पेड़ों की टहनियों में रस्सी के सहारे पात्र बांधकर उसमें पानी भरना, पात्रों में पानी भरकर जानवरों को पानी पिलाने तथा चौराहों पर सुराही के माध्यम से लोगों को पानी पिलाकर राहत दी जा रही है।
इस कार्य में आम जनमानस का भी सहयोग मिल रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने में राजदीप, अमरदीप, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्या दिव्य दर्शनी, पूजा मनमोहिनी सहित तमाम बच्चे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
May 31 2024, 17:27