नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्र में पेयजल, हिट वेव को लेकर व्यवस्था की समीक्षा बैठक की, खराब पड़े प्याऊ, चापाकल की अविलंब मरमति कराने का निर्देश
गया। गया नगर निगम के कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा ने शहरी क्षेत्र में पेयजल, हिट वेव को ध्यान में रखते हुए पंशाला एवं आश्रय स्थल की व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई।
इस बैठक में उप नगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर, नगर प्रबंधक आसिफ सेराज, कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पेयजल की समीक्षा बैठक के क्रम में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि गया नगर निगम क्षेत्र में कुल 132 प्याऊ में 122 कार्यरत है जिसमें 10 कार्यरत नहीं है। कुल 800 चापाकल में से 770 कार्यरत है एवं 30 कार्यरत नहीं है। इसी तरह कुल 384 वैट में 371 कार्यरत है और 13 कार्यरत नहीं है।
कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि संवेदक को सख्त नोटिस कर अविलंब प्याऊ, चापाकल और वैट की मरमति कराएं, अन्यथा आपदा के तहत कारवाई की जाएगी। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 22 पेयजल संकट ग्रस्त स्थानों पर टैंकर के माध्यम से नागरिकों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
निर्देश दिया गया कि कही भी नागरिकों को पानी की आवश्यकता हो तो वहां आवश्यकतानुसार टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराएं। हिट वेव को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में 13 स्थानों पर पंशला की व्यवस्था की गई है। जिसे 22 स्थानों पर बढाने का निर्देश दिया गया। गर्मी को देखते हुए नागरिकों के सुविधा के लिए एक चलंत प्याऊ को चलाने का निर्देश दिया गया।
नगर प्रबंधक को सुबह में डंडीबाग जलापूर्ति केंद्र से निकलने वाले पानी टैंकरों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।
नगर प्रबंधक को रैन बसेरों के आश्रय स्थल पर पानी के साथ ओ. आर. एस घोल तथा कूलर की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया ताकि हिट वेव से पीड़ित किसी व्यक्ति को प्राथमिक सहायता दी जा सके।
नगर प्रबंधक को NULM के कर्मियों से सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा हिट वेव के लिए जारी किए गए गाइड लाइंस का प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।
May 30 2024, 20:25