प्रचार के अंतिम दिन नालंदा पहुंचे तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा 4 जून के बाद चाचा लेंगे बड़ा फैसला
नालंदा - चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नालंदा पहुंचे । जहां हिलसा के योगीपुर में आयोजित इंडिया समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी डॉ संदीप सौरव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर लोगों से वोट करने की अपील की।
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा की इंडिया गठबंधन का यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने एव भाईचारा बढ़ाने का लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा की मोदी जी 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे कितने लोगों को रोजगार मिला। हमने 17 महीना में 5 लाख लोगों को नौकरी दिए। 2020 में हमने वादा किया था कि सत्ता में आएंगे तो 10 लाख नौकरी देंगे तो चाचा कहते थे कि नौकरी कहां से लाएगा अपने बाप के यहां से नौकरी लाएगा। तो चाचा जी मेरे साथ थे तो मुख्यमंत्री बने और उन्हीं की हाथों से 5 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र बंटवाया।
कहा कि वो कहते थे कि संभव नही है तो हमने उसे संभव कर दिखाया और 3 लाख नौकरी भी जल्द आएगा। हमलोगों ने नौकरियां दी मानदेय को बढ़ाया। चाहे आंगनबाड़ी, टोला सेवक, विकास मित्र ,शिक्षा मित्र ,दलित महादलित ,अति पिछड़ा लोगों को 75% आरक्षण दिलवाया, हम लोगों ने जातीय जनगणना करवाया, रात को अस्पताल में छापा मारते थे कि डॉक्टर आए कि नहीं लोगों को दवा मिल रहा है कि नहीं और तब तक चाचा ही पलट गए।4 जून के बाद फिर चाचा पलटी मारेगें।
मौके पर भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य एवं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी मौजूद थे।
नालंदा से राज
May 30 2024, 19:02