पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशा प्रवीण पहुंची बिहारशरीफ, कहा-मुसलमानों को यतीम बच्चे समझते हैं विपक्ष
नालंदा - जदयू की पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन गुरुवार को नालंदा पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए समर्थित प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के समर्थन में बिहारशरीफ के अल्पसंख्यकों को एनडीए के पक्ष में वोट देने के लिए घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि बिहार में बहार है और नीतीशे कुमार है। विपक्ष के द्वारा आरक्षण पर खतरा बताए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हमेशा मुसलमान को इन लोगों ने डरा डरा करके सिर्फ वोट लेने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जो विपक्ष के लोग हैं वह मुसलमान वोटो को इस तरह से इस्तेमाल करते हैं कि मुसलमान को यतीम बच्चे समझते हैं और जब इलेक्शन आता है तो यह लोग गोद में बैठा लेते हैं और इलेक्शन खत्म हो जाता है तो यतीमखाने भेज देते हैं। सिर्फ मुसलमान का वोट बटोरना इनकी आदत हो गई है। मुसलमान को ठगने और छलने का काम किया है। लेकिन अगर जो भी काम कोई अगर मुसलमान के हित में किया है तो वह सिर्फ नीतीश कुमार हैं।
MY समीकरण के लालू यादव के साथ रहने पर उन्होंने कहा कि मुसलमान अब होशियार हो चुके हैं, लालू यादव MY समीकरण जरूर बनाएं, लेकिन सारा मलाई सिर्फ यादव खा गया और मुसलमान को मठ्ठा भी नसीब नहीं हुआ।
नालंदा से राज
May 30 2024, 16:11