गया में 18 वर्षीय युवती का पेड़ से लटका मिला शव, ग्रामीणों की उमड़ी भीड़, घटना की जांच में जुटी गया पुलिस
गया। गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव के समीप पटेल आहार पर 18 वर्षीय युवती का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है। लोगों को सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों के भीड़ उमड़ने लगी है।
घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। घटना की पड़ताल में जुटी है। शव के पोस्टमॉर्टम की तैयारी में पुलिस जुट गई। मृतका की पहचान मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत अंतर्गत कसियाडीह गांव निवासी स्व. सरदारी भुईया की 18 वर्षीय बेटी गीता कुमारी के रूप में हुई है।
जांच और लोगों से पूछताछ चल रही गीता मंगलवार रात 11 बजे से घर से लापता थी। रात में घर वालों ने खोजबीन की पर कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग का है। जांच और लोगों से पूछताछ चल रही है। मृतका के घर से घटना स्थल की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। मृतका का घर मैगरा थाना क्षेत्र के कसियाडीह में है, जबकि घटना स्थल इमामगंज थाना क्षेत्र के परसिया में गांव पतरकी नहर है। मृतका का गांव दलित टोला में है जो कि पहाड़ की तलहटी में बसा है।
घर वाले सो रहे थे, तभी गीता घर से लापता हुई मृतका की भाभी वैजयंती देवी ने कहा कि गीता के पिता नहीं हैं। मंगलवार की रात घर के सभी लोग खाना खाकर घर के आंगन में एक साथ सो रहे थे। 11 बजे रात को मां बोली कि गीता नहीं है। रातभर छानबीन की पर पता नहीं चला। सुबह हुई तो पता चला कि गीता की लाश पेड़ से लटकी हुई है। ग्रामीणों के बीच से कई तरह की बातें सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या कहीं और साक्ष्य छुपाने को लेकर पेड़ से लटका दिया गया है। हत्या या आत्महत्या पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। इमामगंज थाना प्रभारी रास बिहारी सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
May 30 2024, 11:51