बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट : उद्योग मंत्री लखनलाल ने मेकाहारा पहुंचकर घायलों का जाना हालचाल, कहा – जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
रायपुर- पिछले दिनों बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट में घायलों का मेकाहारा में इलाज चल रहा. उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन आज अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिलकर उनका हाल जाना. मंत्री देवांगन ने कहा, बेमेतरा की घटना बहुत दुखद घटना है, इससे पूरा प्रदेश अचंभित है. मुख्यमंत्री ने सभी पहलू पर जांच करने का आदेश दिया है. घायलों से बातचीत हुई है. उनके इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं. मामले में अधिकारियों से बातचीत जारी है.
मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा, इस घटना पर श्रम विभाग के माध्यम से जो कार्यवाही करना है वह सभी कर रहे हैं. पूरे मामले की शिनाख्ति होगी, क्योंकि बहुत बड़ा हादसा था. डेड बॉडी पहचान में नहीं आ रही है. डेड बॉडी पहचान करने का काम किया जा रहा है. पूरे मुद्दों पर जांच होगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री देवांगन ने कहा, घायलों के परिजन धरना प्रदर्शन कर रहे. उनकी मांग भी जायज है. उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रबंधन की तरफ से सहायता मिले. मुख्यमंत्री ने मृतक परिवार को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है. प्रबंधन के माध्यम से 10 लाख देने की सहमति दी गई है. ESI के माध्यम से परिजनों को पेंशन जीवन पर्यंत मिलेगा. इसका भी कार्यवाही चल रही है. शासन-प्रशासन से पूरा सहयोग दिया जा रहा है. ग्रामीणों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास कर रहे हैं.
May 29 2024, 11:34