पटनासिटी में मतदाता जागरूकता सह पौधरोपण का हुआ आयोजन, सैंकड़ो लोग रहे मौजूद

पटना : आज छोटा सा प्रयास एवम् खादीमुल इस्लाम हाई स्कूल कश्मीरी कोठी नून का चौराहा पटना सिटी में मतदाता जन जागरूकता सह 100 फलदार औषधियुक्त पौधो का रोपण कार्यक्रम किया गया। 
 
 
इस अवसर पर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी अरशद अजीज जी एवं सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय सैयद हुसैन मजीद जी , प्राचार्य नयानूल हक , पार्षद वार्ड 64 आबदा कुरैशी और पूर्व पार्षद निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 64 महमूद कुरैशी जी को छोटा सा प्रयास संस्था अध्यक्ष सुभाष कुमार ऊर्फ अन्नू कसेरा संस्था के प्रमुख साथी अर्चना गुप्ता , जुलेखा ईमाम और अभिनव पूरी द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र ,संस्था डायरी और फलदार औषधियुक्त पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ जदयू नेता कन्हाई पटेल ने किया। 
आज के कार्यक्रम की खास बात हजारों की संख्या मे अल्पसंख्यक महिला पुरुष पूरे उत्साह के साथ उपस्थिति रही । स्कूल के छात्र छात्राएं हाथों में तख्ती और पोस्टर लेकर अपनी ताकत को पहचान , चलो करें हम सब मतदान , बनो देश के भाग्यविधाता , अब जागो प्यारे मतदाता , ना नशे , ना नोट से , किस्मत बदलेगा वोट से एवं घर घर सन्देश दो , वोट दो वोट दो ईत्यादि नारो को घंटो बुलन्द कर मतदाता जन जागरूकता का सन्देश दिया। 
साथ ही स्कूल परिसर में सैकड़ो से ज्यादा आम , बेल , सागवान , शीशम , मोहोगनी , कदम , नीम , लीची , गुलमोहर , कटहल , जामुन , बलहर , महुआ , अर्जुन , शरीफा एवम् अमरूद ईत्यादि फलदार औषधियुक्त पौधो का रोपण कर चमन बनाने का छोटा सा प्रयास किया गया।
 
May 27 2024, 10:04
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
3.0k