स्कूल में किया गया समर कैंप का आयोजन
समर कैंप 2024 का उद्घाटन किया गया | टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप 2024 का उद्घाटन किया गया | जिसमे भीषण गर्मी में बच्चो को शीतल और स्वच्छ जल में तैराकी सिखाया जाएगा | राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत श्यामल दास बच्चो को प्रकृति के बारे में समझाते हुए चिड़िया का घोसला बनवाएँगे और फोटोग्राफी , स्केचिंग ,पेंटिंग इत्यादि विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा | बच्चों को हर तरह के खेलकूद जैसे - टेबल टेनिस, डांस , स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा | इस कैंप में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सोमेश्वर चौहान के द्वारा नियुक्त NIS कोचों के प्रशिक्षण में बच्चों को वुशु एवं ताइक्वांडो सिखाया जाएगा | साथ ही बच्चों को घर का बना स्वादिष्ट भोजन करवाया जाएगा | स्कूल के निर्देशक राजीव भार्गव ने बताया नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी प्रोत्साहन देना चाहिए | कार्यक्रम में लायंस क्लब पटना संस्कृति के प्रेसिडेंट ला. रोहित शंकर , फेबर कैसल के सोमनाथ चत्तेर्जी उपलब्ध रहे|
मनीष पटना
May 25 2024, 12:52